UP Poltics: 'रोजगार की गारंटी को भाजपा ने खत्म कर दिया', कांग्रेस नेता उदित राज ने किया तंज; मनरेगा पर सियासत

UP Politics News: मोदी सरकार ने 'सुधार' के नाम पर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोजगार गारंटी स्कीम 'मनरेगा' को खत्म कर दिया है। यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और सबसे गरीब भारतीयों से काम का अधिकार छीनने की जान-बूझकर की गई कोशिश है। उक्त बातें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता उदित राज ने वाराणसी में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कही। मनरेगा गांधीजी के ग्राम स्वराज, काम की गरिमा और डिसेंट्रलाइज्ड डेवलपमेंट के सपने का जीता-जागता उदाहरण है, लेकिन इस सरकार ने न सिर्फ उनका नाम हटा दिया है, बल्कि 12 करोड़ नरेगा मजदूरों के अधिकारों को भी बेरहमी से कुचला है। दो दशकों से, नरेगा करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए लाइफलाइन रहा है और कोविड महामारी के दौरान आर्थिक सुरक्षा के तौर पर जरूरी साबित हुआ है। 2014 से पीएम मोदी मनरेगा के बहुत खिलाफ रहे हैं। उन्होंने इसे 'कांग्रेस की नाकामी की जीती-जागती निशानी' कहा था। पिछले 11 वर्षों में, मोदी सरकार ने मनरेगा को सिस्टमैटिक तरीके से कमजोर किया है। बजट में कटौती करने से लेकर राज्यों से कानूनी तौर पर जरूरी फंड रोकने, जॉब कार्ड हटाने और आधार-बेस्ड पेमेंट की मजबूरी के जरिए लगभग सात करोड़ मजदूरों को बाहर करने तक। इस जान-बूझकर किए गए दबाव के नतीजे में, पिछले पांच वर्षों में मनरेगा हर साल मुश्किल से 50-55 दिन काम देने तक सिमट गया है। यह सोचा-समझा खत्म करना सत्ता के नशे में चूर एक तानाशाही सरकार की सोची-समझी बदले की कार्रवाई के अलावा और कुछ नहीं है।

#CityStates #Varanasi #UditRajCongress #Bjp #Mgnrega #VaranasiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP Poltics: 'रोजगार की गारंटी को भाजपा ने खत्म कर दिया', कांग्रेस नेता उदित राज ने किया तंज; मनरेगा पर सियासत #CityStates #Varanasi #UditRajCongress #Bjp #Mgnrega #VaranasiNews #VaranasiLiveNews