Biz Updates: IPO से 11000 करोड़ जुटाएगी जेप्टो; ओला को 366.78 करोड़ का भुगतान का आदेश

क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म जेप्टो आईपीओ के जरिये 11,000 करोड़ जुटाने की तैयारी में है। इस हफ्ते सेबी के गोपनीय फाइलिंग नियमों के तहत मसौदा दाखिल करेगा। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज के पास दाखिल किए गए नियामक दस्तावेज के अनुसार, कंपनी के शेयरधारकों ने 23 दिसंबर को आयोजित असाधारण आम बैठक में नए शेयर के जरिये 11,000 करोड़ जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी। टाटा टेक अपना रही डोमेन आधारित रणनीति नई दिल्ली। बदलते औद्योगिक परिवेश में जहां कृत्रिम बुद्धिमत्ता इंजीनियरिंग व सूचना प्रौद्योगिकी के बीच की सीमाओं को धुंधला कर रही है, टाटा टेक्नोलॉजीज विकास को गति देने के लिए डोमेन-आधारित रणनीति अपना रही है। कंपनी के सीटीओ श्रीराम लक्ष्मीनारायणन ने कहा, इन बदलावों को देखते हुए कंपनी इंजीनियरिंग अनुसंधान और डिजिटल एंटरप्राइज समाधानों में अपने सेवा पोर्टफोलियो को प्राथमिकता दे रही है। सिग्नेचर ग्लोबल करेगी 4,800 करोड़ का निवेश नई दिल्ली। मजबूत उपभोक्ता मांग के मद्देनजर कारोबार विस्तार के तहत गुरुग्राम में लग्जरी आवासीय परियोजना को विकसित करने के लिए सिग्नेचर ग्लोबल 4,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने हाल ही में 13.56 एकड़ में फैली नई परियोजना सर्वम एट डीएक्सपी एस्टेट का शुभारंभ किया है। गुरुग्राम के सेक्टर 37डी में द्वारका एक्सप्रेसवे पर स्थित इस परियोजना में 1,798 अपार्टमेंट होंगे। एजेंसी ओला को भुगतान के लिए मिला आदेश नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक को उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन योजना के तहत 366.78 करोड़ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए भारी उद्योग मंत्रालय से स्वीकृति आदेश मिला है। यह स्वीकृति 2024-25 के लिए निर्धारित बिक्री मूल्य पर मांग प्रोत्साहन से संबंधित है। वितरण के लिए नामित वित्तीय संस्था आईएफसीआई लि के माध्यम से 366.78 करोड़ रुपये के भुगतान को अधिकृत करती है। एजेंसी सन फार्मा 17,000 दवाओं को मंगाएगी वापस नई दिल्ली। विनिर्माण संबंधी समस्याओं के कारण सन फार्मा की टैरो फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज अमेरिका में एक फफूंदरोधी दवा की 17,000 से अधिक इकाइयों को वापस मंगा रही है। अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने कहा, कंपनी अशुद्धता विनिर्देशों का पालन न करने के कारण प्रभावित खेप को वापस मंगा रही है।

#BusinessDiary #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 04:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Business diary



Biz Updates: IPO से 11000 करोड़ जुटाएगी जेप्टो; ओला को 366.78 करोड़ का भुगतान का आदेश #BusinessDiary #VaranasiLiveNews