Biz Updates: विदेशी निवेशकों ने नए साल के पहले निकाले ₹7608 करोड़; विमान में पावर बैंक चार्ज करने पर रोक

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2026 की शुरुआत सतर्कता के साथ की है। जनवरी के पहले दो कारोबारी सत्रों में ही उन्होंने भारतीय शेयर बाजार से 7,608 करोड़ रुपये निकाल लिए। यह निकासी 2025 में दर्ज की गई 1.66 लाख करोड़ रुपये की सबसे बड़ी निकासी के बाद हुई है। इसका कारण मुद्रा में अस्थिरता, वैश्विक व्यापार तनाव, अमेरिका द्वारा संभावित टैरिफ को लेकर चिंताएं और महंगे बाजार के कारण थे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की लगातार की जा रही इस बिकवाली के दबाव ने 2025 में डॉलर के मुकाबले रुपये के लगभग 5 प्रतिशत अवमूल्यन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। हालांकि, बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में स्थिति बदल सकती है। क्योंकि घरेलू बुनियादी बातों में सुधार से विदेशी निवेश आकर्षित होना शुरू हो सकता है। मजबूत जीडीपी वृद्धि और कॉरपोरेट आय में सुधार की संभावना आने वाले महीनों में विदेशी निवेश (एफपीआई) के निवेश के लिए अच्छे संकेत हैं।

#BusinessDiary #National #BizUpdates #BusinessNews #ForeignInvestors #Startups #Cbdt #Dgca #Rbi #Sbi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 07:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: विदेशी निवेशकों ने नए साल के पहले निकाले ₹7608 करोड़; विमान में पावर बैंक चार्ज करने पर रोक #BusinessDiary #National #BizUpdates #BusinessNews #ForeignInvestors #Startups #Cbdt #Dgca #Rbi #Sbi #VaranasiLiveNews