Biz Updates: आज से महंगी होंगी ह्यूंडई की कारें; 1 फरवरी से महंगे होंगे पान मसाला, सिगरेट समेत तंबाकू उत्पाद
ह्यूंडई मोटर इंडिया एक जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में लगभग 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि के कारण कंपनी वाहनों के दाम बढ़ा रही है। ह्यूंडई मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा, कीमती धातुओं और जिंस उत्पादों की कीमतें बढ़ने से सभी मॉडलों के दाम में 0.6 फीसदी की औसत वृद्धि करेगी। हालांकि, ग्राहकों पर लागत का भार डालने का कम प्रयास किया जाएगा। लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों में बदलाव नहीं केंद्र सरकार ने बुधवार को पीपीएफ समेत विभिन्न लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने का फैसला किया। यह लगातार सातवीं तिमाही है, जब ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। लघु बचत योजनाओं के लिए ये दरें एक जनवरी, 2026 से 31 मार्च, 2026 तक लागू रहेंगी। वित्त मंत्रालय ने कहा, 2025-26 की चौथी तिमाही के लिए लघु बचत योजनओं पर ब्याज की दरें समान बनी रहेंगी।
#BusinessDiary #BizUpdatesOf1Jan2026 #ShareMarket #Rbi #Sbi #Hyundai #BusinessNewsOf1Jan #ExciseDutyOnTobacco #PanMasala #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 05:20 IST
Biz Updates: आज से महंगी होंगी ह्यूंडई की कारें; 1 फरवरी से महंगे होंगे पान मसाला, सिगरेट समेत तंबाकू उत्पाद #BusinessDiary #BizUpdatesOf1Jan2026 #ShareMarket #Rbi #Sbi #Hyundai #BusinessNewsOf1Jan #ExciseDutyOnTobacco #PanMasala #VaranasiLiveNews
