Biz Updates: एनएसई की समझौता याचिका पर सेबी राजी, जल्द आएगा आईपीओ; बायोकॉन ने जुटाए 4,150 करोड़ रुपये

पूंजी बाजार नियामक सेबी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के अनुचित बाजार पहुंच मामले के संबंध में दायर समझौते की याचिका पर सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गया है। इससे उम्मीद है कि एक्सचेंज के आईपीओ को सेबी जल्द मंजूरी दे सकता है। सेबी चेयरमैन तुहिनकांत पांडे ने कहा, सरकार ने एनएसई के एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसके तहत बड़ी कंपनियां आईपीओ में 2.5 फीसदी हिस्सा बेच सकेंगी।मुंबई में एक कार्यक्रम में पांडे ने कहा, एनएसई का समझौता आवेदन सेबी की विभिन्न समितियों के समक्ष प्रक्रियाधीन है, लेकिन सैद्धांतिक रूप से समझौते पर सहमत हैं। एनएसई 2016 से आईपीओ लाने की कोशिश कर रहा है। को-लोकेशन के कारण इसे सेबी से मंजूरी नहीं मिल पाई है। इस मामले में आरोप लगाया गया था कि चुनिंदा ब्रोकरों को एक्सचेंज तक तरजीही पहुंच प्रदान की गई थी। लंबे समय तक चले कानूनी विवाद के बाद एक्सचेंज ने आरोपों को निपटाने और आईपीओ के साथ आगे बढ़ने के लिए 2025 में 1,388 करोड़ रुपये का भुगतान करने की पेशकश की। बायोकॉन ने जुटाए 4,150 करोड़ रुपये बायोकॉन ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस प्लेसमेंट (क्यूआईपी) प्रक्रिया के माध्यम से 4,150 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने 5 रुपये अंकित मूल्य के 11.26 करोड़ इक्विटी शेयर योग्य संस्थागत खरीदारों को 368.35 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए। 12 जनवरी को शुरू और 14 जनवरी को बंद हुए क्यूआईपी को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के समूह से अच्छा रिस्पांस मिला। सोनी इंडिया का राजस्व बढ़कर 7,851 करोड़ सोनी इंडिया का परिचालन राजस्व 2024-25 में 2.44 फीसदी बढ़कर 7,851.08 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, लाभ 6 फीसदी घटकर 157.03 करोड़ रुपये रहा। सरकारी विभाग के पास जमा दस्तावेजों से पता चलता है कि कुल आय 2.45 फीसदी बढ़कर 7,917.54 करोड़ रुपये रही। अमेरिका, चीन और जापान के बाद भारत सोनी का चौथा बड़ा बाजार है। कंपनी का लक्ष्य कुछ वर्षों में भारत में तीसरा सबसे बड़ा वैश्विक बाजार बनना है। एनसीडी से पीएफसी जुटाएगी 5,000 करोड़ पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन (पीएफसी) का तीसरा सुरक्षित, रिडीमेबल नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (एनसीडी) इश्यू 16 जनवरी से खुलेगा। 30 महीनों के बाद इसएनसीडी इश्यू के जरिये कंपनी 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बना रही है। कंपनी ने बताया, इसका आधार इश्यू आकार 500 करोड़ रुपये है। ओवरसब्सक्रिप्शन स्वीकार करने का ग्रीन-शू विकल्प भी इसमें शामिल है। इश्यू 30 जनवरी को बंद होगा। साउथ इंडियन बैंक का मुनाफा 9 फीसदी बढ़ा साउथ इंडियन बैंक का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 9.3 फीसदी बढ़कर 374 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 3,003 करोड़ रुपये पहुंच गई। बैंक ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को बताया, दिसंबर तिमाही में उसकी ब्याज आय भी बढ़कर 2,518 करोड़ हो गई। सकल एनपीए घटकर कुल ऋण का 2.67 फीसदी रह गया। मोंडलेज का राजस्व घटा 12,503 करोड़ रुपये चॉकलेट बनाने वाली प्रमुख कंपनी मोंडेलेज इंडिया फूड्स का परिचालन राजस्व 2024-25 में 1.91 फीसदी घटकर 12,503 करोड़ रुपये रह गया। इसका लाभ लगभग 99.4 फीसदी घटकर 12.47 करोड़ रुपये हो गया। कैडबरी डेयरी मिल्क, 5 स्टार, ओरियो और जेम्स जैसे प्रतिष्ठित ब्रांडों की मालिक मोंडेलेज की आय 8.56 फीसदी घटकर 12,602 करोड़ रुपये रह गई।

#BusinessDiary #National #BusinessUpdates #BusinessNewsInHindi #ShareMarket #Economy #ForeignExchange #Sebi #Nse #Ipo #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 16, 2026, 04:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: एनएसई की समझौता याचिका पर सेबी राजी, जल्द आएगा आईपीओ; बायोकॉन ने जुटाए 4,150 करोड़ रुपये #BusinessDiary #National #BusinessUpdates #BusinessNewsInHindi #ShareMarket #Economy #ForeignExchange #Sebi #Nse #Ipo #VaranasiLiveNews