Biz Updates: फेड अध्यक्ष की सीनेट गवाही पर जांच के संकेत; AI से बदल सकता है ऑनलाइन खरीदारी का तरीका
अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम एच पॉवेल ने पुष्टि की है कि अमेरिकी न्याय विभाग ने फेडरल रिजर्व को ग्रैंड जूरी समन भेजे हैं। यह कार्रवाई पिछले जून में सीनेट बैंकिंग समिति के सामने दी गई उनकी गवाही से जुड़ी संभावित आपराधिक जांच की ओर इशारा करती है। एक सार्वजनिक बयान में पॉवेल ने कहा कि उनकी गवाही में, अन्य बातों के साथ, फेडरल रिज़र्व की ऐतिहासिक इमारतों से जुड़े लंबे समय से चल रहे नवीनीकरण प्रोजेक्ट का उल्लेख था। उन्होंने कानून के शासन के प्रति सम्मान जताते हुए कहा कि फेड चेयर सहित कोई भी व्यक्ति कानूनी जवाबदेही से ऊपर नहीं है। हालांकि, पॉवेल ने न्याय विभाग की इस कार्रवाई को अभूतपूर्व बताया और कहा कि यह ऐसे समय में हुई है, जब उनके अनुसार प्रशासन की ओर से निरंतर दबाव बना हुआ है।
#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 12:03 IST
Biz Updates: फेड अध्यक्ष की सीनेट गवाही पर जांच के संकेत; AI से बदल सकता है ऑनलाइन खरीदारी का तरीका #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews
