Biz Updates: श्री सीमेंट करेगी दो हजार करोड़ रुपये का निवेश, कोटक महिंद्रा बैंक पर लगा 62 लाख रुपये जुर्माना

श्री सीमेंट ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के विदर्भ में 20 लाख टन प्रति वर्ष (एमटीपीए) की सीमेंट उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिए 2,000 करोड़ के निवेश की घोषणा की है। इसके तहत कंपनी की कुल उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 80 एमटीपीए करने का लक्ष्य है। चेयरमैन हरि बांगुर ने कहा, समूह का पश्चिमी भारतीय राज्य के साथ लंबे समय से संबंध रहा है। कोटक महिंद्रा बैंक पर 62 लाख रुपये जुर्माना आरबीआई ने कोटक महिंद्रा बैंक पर बुनियादी बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाते, बैंक प्रतिनिधियों और ऋण सूचना कंपनियों से जुड़े नियमों का पालन नहीं करने के लिए 61.95 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। आरबीआई ने कहा, यह जुर्माना 11 दिसंबर, 2025 के एक आदेश में लगाया गया था। बैंक का निगरानी आकलन (आईएसई 2024) के लिए वैधानिक निरीक्षण 31 मार्च, 2024 तक उसकी वित्तीय स्थिति के संदर्भ में किया गया था। श्रीराम लाइफ में पूरा हिस्सा बेचेगी पिरामल श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस में पिरामल फाइनेंस ने पूरा 14.72 फीसदी हिस्सा दक्षिण अफ्रीका के सैनलाम समूह को 600 करोड़ रुपये में बेचने का फैसला किया है। कंपनी ने शुक््रवार को बताया, सैनलाम श्रीराम फाइनेंस के साथ बीमा क्षेत्र में विदेशी साझेदार है। दोनों के बीच शुक्रवार को एक शेयर खरीद समझौता हुआ। यह सौदा 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाली तिमाही में पूरा होने की उम्मीद है। विदेशी मुद्रा भंडार में 1.6 अरब डॉलर की तेजी देश का विदेशी मुद्रा भंडार 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 1.68 अरब डॉलर बढ़कर 688.94 अरब डॉलर पर पहुंच गया। इसके पहले के हफ्ते में 1.03 अरब डॉलर की तेजी आई थी। 12 दिसंबर को समाप्त सप्ताह मे विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 90.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 557.78 अरब डॉलर हो गईं। सोने के भंडार का मूल्य 75.8 करोड़ डॉलर बढ़कर 107.74 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कोका-कोला को 615 करोड़ रुपये का मुनाफा कोका-कोला इंडिया को 2024-25 में 615 करोड़ का मुनाफा हुआ है। 2023-24 में 420.3 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था। राजस्व 7 फीसदी बढ़कर 5,042.56 करोड़ रुपये हो गया है। 31 मार्च, 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में अन्य आय सहित कुल आय 7.7 फीसदी बढ़कर 5,171.48 करोड़ रुपये रही। विज्ञापन और बिक्री प्रमोशन पर खर्च घटकर 1,311.13 करोड़ रुपये हो गया।

#BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 20, 2025, 07:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Biz Updates: श्री सीमेंट करेगी दो हजार करोड़ रुपये का निवेश, कोटक महिंद्रा बैंक पर लगा 62 लाख रुपये जुर्माना #BusinessDiary #National #VaranasiLiveNews