Jalandhar News: बिट्टू बोले-बाढ़ के मुद्दे पर सियासत न हो

लुधियाना। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने शनिवार को रेलवे स्वास्थ्य केंद्र के उद्घाटन के दौरान 12 हजार करोड़ के एसडीआरएफ फंड के मुद्दे पर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा। बिट्टू ने कहा कि भगवंत मान कह रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात का समय मांग रहे हैं लेकिन उनको समय नहीं दिया जा रहा है। ऐसा कहकर मान लोगों को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में बाढ़ के दिनों में गृहमंत्री अमित शाह ने विशेष टीम का गठन किया था। उसी टीम ने रिपोर्ट बनाई है। यदि सीएम मान को मुलाकात करनी है तो वह गृहमंत्री अमित शाह से करें। बिट्टू ने कहा कि सीएम मान ने जब प्रधानमंत्री से मिलने समय मांगा था तो पीएमओ ने कहा था कि जिन दो टीमों ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया है, वह अपनी रिपोर्ट गृहमंत्री को पेश करेंगी। इसलिए सीएम मान को बाढ़ के मुद्दे पर सियासत करने की बजाय गृहमंत्री से मुलाकात करनी चाहिए और अपना पक्ष रखना चाहिए।

#BittuSaid-PoliticsShouldNotBePlayedOnTheIssueOfFloods. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 20:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalandhar News: बिट्टू बोले-बाढ़ के मुद्दे पर सियासत न हो #BittuSaid-PoliticsShouldNotBePlayedOnTheIssueOfFloods. #VaranasiLiveNews