Agra: जन्म, मृत्यु, निवास, आय, जाति प्रमाणपत्र सब फर्जी बन रहे...तहसील से लेकर निगम तक फैला गिरोह का जाल

आगरा के चर्चित बोदला जमीन कांड में जिंदा सरदार टहल सिंह को मृत बताकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र नगर निगम से जारी हुआ था। तत्कालीन जन्म-मृत्यु पंजीकरण अधिकारी से लेकर भौतिक सत्यापन करने वाले सुपरवाइजर, लिपिक व एसएफआई की लापरवाही सामने आई थी। कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य रहा। इसके अलावा 123 फर्जी जन्म व मृत्यु प्रमाणपत्र की वेबसाइट पकड़ी जा चुकी हैं। पूर्व में कलेक्ट्रेट में मजिस्ट्रेट के फर्जी हस्ताक्षर व मुहर से फर्जी जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र का मामला भी सामने आ चुका है। अब नया मामला फतेहाबाद तहसील में अनुसूचित जाति के 18 फर्जी प्रमाणपत्र और खेरागढ़ में फर्जी जाति व निवास प्रमाणपत्र से जुड़ा है। फतेहाबाद मामले में तहसील में तैनात रहे चकबंदी लेखपाल राजीव कुमार और उसके एजेंट बलवीर सिंह के खिलाफ तहसीलदार आशीष त्रिपाठी ने केस दर्ज कराया है। 24 घंटे बाद भी पुलिस ने बलवीर व राजीव से पूछताछ शुरू नहीं की। उधर, खेरागढ़ तहसील में राजस्थान के लोगों के प्रधान के फर्जी लेटरपैड से फर्जी जाति व निवास प्रमाणपत्र मामले में लेखपाल दीपक शर्मा ने नरेश, अर्जुन व छोटेलाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इधर, ग्राम पंचायत स्तर पर भी फर्जी मृत्यु प्रमाणपत्र के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं।

#CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 10, 2025, 10:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra: जन्म, मृत्यु, निवास, आय, जाति प्रमाणपत्र सब फर्जी बन रहे...तहसील से लेकर निगम तक फैला गिरोह का जाल #CityStates #Agra #UttarPradesh #AgraNews #AgraLatestNews #AgraTodayNews #AgraViralNews #AgraNewsUpdate #AgraPolice #आगरा #VaranasiLiveNews