Fatehpur News: तीन मोबाइल छीनकर भागे बाइकर्स हादसे में घायल, रेफर
फतेहपुर। करीब आधे घंटे में तीन थाना क्षेत्रों में मोबाइल छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले बाइक सवार लुटेरे खड़ी कार से टकराने के बाद घायल हो गए। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टर ने दोनों को कानपुर रेफर कर दिया है। बाइक सवार बदमाश शातिर किस्म के हैं। कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हैं। पहली वारदात को बदमाशों ने गाजीपुर थाना क्षेत्र के शाह कस्बे में अंजाम दिया। शाह कस्बे में करीब शाम साढ़े छह चार छात्राएं घर जा रही थी। एक छात्रा मोबाइल पर बातचीत करने लगी। तभी उसका स्पोर्ट बाइक सवार मोबाइल छीनकर भाग निकले। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। दूसरी घटना को राधानगर थाना क्षेत्र के जयराम नगर निवासी अभिमन्यु मोबाइल पर बातचीत करते चौराहे से घर जा रहे थे। बाइक सवार लुटेरे मोबाइल छीनकर भाग निकले। इस दौरान राधानगर और जयरामनगर चौराहे पर फोर्स तैनात रहा। तीसरी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के तांबेश्वर मंदिर के पास खागा कोतवाली के कस्बा निवासी कुलदीप कुमार मौर्य के साथ हुई। वह जेल रोड पर जेके चिल्ड्रेन हास्पिटल की ओर जा रहे थे। घटना करीब शाम सात बजे की है। तभी बाइक सवार कुलदीप का मोबाइल लूट ले गए। इस दौरान पुलिस बुलेट चौराहे पर चेकिंग लगाए थी। तीनों घटनाओं के बाद बाइक सवार नउवाबाग हाईवे की ओर भाग रहे थे। गोपालनगर शनि मंदिर के सामने खड़ी कार में पीछे से जा टकराए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची। उनके पास से लूटे मोबाइल बरामद हुए हैं। दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे कानपुर रेफर किया है। पुलिस की जांच में बाइक सवार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के गौरी कंजरनडेरा निवासी अनूप और करिया कंजर निकले हैं। दोनों कुछ दिन पहले ही जेल से छूटकर आए हैं। तीनों घटनाओं में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि घायल बदमाश कानपुर हैलट में भर्ती हैं। हालत ठीक होने पर पकड़ा जाएगा।
#Loot #Mobile #Fatehpur #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
Fatehpur News: तीन मोबाइल छीनकर भागे बाइकर्स हादसे में घायल, रेफर #Loot #Mobile #Fatehpur #VaranasiLiveNews
