Amritsar News: बाइकसवारों ने साइकिल सवार से मोबाइल व नकदी लूटी

संवाद न्यूज एजेंसीअमृतसर। बसंत एवेन्यू इलाके में बाइक सवार तीन युवकों ने चाकू की नोक पर साइकिल सवार से मोबाइल और नकदी छीन ली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। मजीठा रोड थाने की पुलिस ने 4 जनवरी की देर रात हुई हुई घटना की जांच के बाद यह कार्रवाई की है। सादिक खान ने मजीठा रोड थाने की पुलिस को बताया कि 4 जनवरी की रात करीब 11:30 बजे वह साइकिल से अपने घर की तरफ लौट रहा था। इस दौरान जब वह बसंत एवेन्यू के पास पहुंचा, तो बाइक सवार तीन युवकों ने उसे घेर लिया। युवकों ने उस पर डेगर (छुरे) से हमला किया और कड़े से उसके होठों पर भी वार किया। उसके होठों से खून बहने लगा और आरोपी उसकी पेंट की जेब में रखे मोबाइल फोन, ब्लू टुथ, मोबाइल चार्जर और 700 रुपयेे छीनकर फरार हो गए। मामले के जांच अधिकारी भारत भूषण ने बताया कि जांच के बाद फिलहाल अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटनास्थल के आस-पास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर लुटेरों का पता लगा रही है।

#BikeRider #Cyclist #Loot #Amritsar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 17:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amritsar News: बाइकसवारों ने साइकिल सवार से मोबाइल व नकदी लूटी #BikeRider #Cyclist #Loot #Amritsar #VaranasiLiveNews