Kaithal News: बाइक चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद

कैथल। पुलिस प्रवक्ता प्रवीन ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ प्रभारी एसआई प्रदीप कुमार की अगुवाई में एएसआई लखविंद्र सिंह की टीम ने गांव नीमवाला निवासी सतविन्द्र को बाइक चोरी के आरोप में गिरफ्कार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खरका निवासी लवप्रीत की शिकायत अनुसार 28 अगस्त को बस अड्डा कैथल के पास से उसकी बाइक को अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर लिया गया। आरोपी के कब्जे से उक्त चोरी की बाइक बरामद करने के अतिरिक्त एक अन्य बाइक बरामद की गई, जो आरोपी ने उक्त बाइक को भी बस अड्डा कैथल से चोरी करना कबूल किया है। आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। संवाद

#BikeThiefArrested #TwoBikesRecovered #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: बाइक चोर गिरफ्तार, दो बाइक बरामद #BikeThiefArrested #TwoBikesRecovered #VaranasiLiveNews