Kushinagar News: कार की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर
अहिरौली बाजार। पिपराइच-कप्तानगंज मार्ग पर बृहस्पतिवार को सुबह करीब साढ़े नौ बजे कार की ठोकर से बाइक सवार 28 वर्षीय युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। आस-पास के लोगों की मदद से कार चालक ही निजी साधन से घायल युवक को इलाज के लिए पिपराइच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गया। बाइक चालक हेल्मेट नहीं पहना था। गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र के गांव हेमछापर निवासी विजय कुमार (28) बाइक पर सवार होकर बिना हेल्मेट पहने अपने ननिहाल अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के गांव घोघरा से घर के लिए जा रहा था। वह अभी सेंदुरिया ईंट भट्ठे के पास नव निर्मित जीओ पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा था कि पिपराइच की तरफ से आ रही कार से ठोकर लगने से बाइक सवार युवक सड़क पर गिर गया। सिर में चोट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को टेंपो में बैठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
#KushinagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 00:28 IST
Kushinagar News: कार की ठोकर से बाइक सवार युवक गंभीर #KushinagarNews #VaranasiLiveNews
