Meerut News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर

मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा बाईपास पर नालपुर कट के पास हुआ हादसासंवाद न्यूज एजेंसी खरखौदा। मेरठ-बुलंदशहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खरखौदा बाईपास पर नालपुर कट के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार युवक कुचला गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के अनुसार मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शादी महलवाला पुल निवासी बाइक सवार रामिश (25) पुत्र सलाउद्दीन अपने साथी अबूजर के साथ शुक्रवार को बाइक पर किसी कार्य से हापुड़ गए थे। रात के समय करीब 12:00 बजे वह लोग हापुड़ से मेरठ घर लौट रहे थे। उनकी बाइक मेरठ-बुलंदशहर हाईवे पर खरखौदा बाईपास से पहले नालपुर कट के पास पहुंची तो अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। हादसे में बाइक पर पीछे बैठा रामिश टक्कर लगने के बाद गिर गया तथा वाहन ने उसे कुचल दिया। रामिश की मौके पर ही मौत हो गई और अबूजर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव मोर्चरी भिजवाया और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।सीओ किठौर प्रमोद कुमार का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। मृतक पक्ष की ओर से तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। पिता का सहारा था रामिशपरिजनों के अनुसार सलाउद्दीन के तीन पुत्र थे। इनमें दो बड़े बेटे शादीशुदा हैं तथा दोनों ही अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। सलाउद्दीन पिछले चार वर्षों से बीमारी के कारण चारपाई पर है। रामिश किसी कंपनी में कढ़ाई का काम करता था। वह अपने बीमार पिता की सेवा करता था।

#BikeRiderDiesInRoadAccident #CompanionCritical #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 21:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, साथी गंभीर #BikeRiderDiesInRoadAccident #CompanionCritical #VaranasiLiveNews