Amroha News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

गजरौला (अमरोहा)। हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से रजबपुर थाना क्षेत्र के दौलत पुर नहरी निवासी जयपाल की मौत हो गई।दौलतपुर नहरी निवासी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि उनके पिता जयपाल मंगलवार रात बाइक से दिल्ली जा रहे थे। वह औद्योगिक चौकी क्षेत्र में ख्यालीपुर ढाल के पास पहुंचे थे। इस बीच अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। उनको लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से रेफर कर दिए जाने पर डिडौली कोतवाली क्षेत्र स्थित निजी अस्पताल में ले गए। जहां पर उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

#BikeRiderDiesAfterBeingHitByAnUnknownVehicle #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 02:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amroha News: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत #BikeRiderDiesAfterBeingHitByAnUnknownVehicle #VaranasiLiveNews