Kullu News: अटल टनल में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, युवक की मौत
केरल का रहने वाला था हादसे का शिकार युवक, युवती घायल संवाद न्यूज एजेंसी कुल्लू। अटल टनल रोहतांग में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकरा गई। हादसे में केरल के 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है, जबकि एक युवती घायल हुई है। सात दिसंबर को एक मोटरसाइकिल नॉर्थ पोर्टल से 100 मीटर पीछे अटल टनल के अंदर अनियंत्रित होकर फुटपाथ से टकरा गई। इस दौरान मोटरसाइकिल सवार मोहम्मद रिसवान और मोटरसाइकिल में पीछे बैठी युवती सड़क पर गिर गए। दोनों को सड़क हादसे में चोटे आईं। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल मनाली में लाया गया। यहां पर डॉक्टर ने मोहम्मद रिसवान 21, पुत्र अब्दुल करीम छेरियम पुराथ, डाकघर इदायुर, तिरूर, मालाफुहम, केरला को मृत घोषित कर दिया। मोटरसाइकिल में पीछे वाली घायल युवती हाला हिंद 20 पुत्री हुसैन, निवासी केरला का उपचार चल रहा है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई अमल में लाई। हादसे की सूचना मृतक के परिजनों को दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मनाली पुलिस थाना में लापरवाही से वाहन चलाने की प्राथमिकी दर्ज की है।
#BikeLostControlAndFellInAtalTunnel #YouthDied #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 19:16 IST
Kullu News: अटल टनल में अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, युवक की मौत #BikeLostControlAndFellInAtalTunnel #YouthDied #VaranasiLiveNews
