Kurukshetra News: घर से बाइक, नकदी व लाखों रुपये के जेवर चोरी

लाडवा। शनिवार देर रात बाबैन रोड पर अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए घर में रखे कीमती सामान, नगदी, बाइक सहित लाखों रुपये की ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मकान मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में मुकेश कुमार ने बताया कि वह लाडवा में मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। शनिवार रात को करीब दस बजे काम निपटाकर वह अपने घर आया था। खाना खाने के बाद लगभग ग्यारह बजे वह परिवार सहित सो गए। रविवार को बच्चों की स्कूल की छुट्टी होने के कारण वे सुबह लगभग सात बजे उठे। जब उसने उठ कर देखा तो घर के आंगन में खड़ी बाइक अपनी जगह नही है। उन्होंने डायल 112 पर फोन करने के लिए मोबाइल फोन देखा तो फोन भी नही मिला। कमरे के अंदर जाकर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था और बॉक्स में रखी ज्वेलरी भी गायब मिली। उन्होंने बताया कि कुछ समय बाद उनकी बेटी की शादी है और अपनी जमीन बेच कर बेटी के गहने बनवाए थे। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#Bike #CashAndJewelleryWorthLakhsOfRupeesStolenFromHome #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 01:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kurukshetra News: घर से बाइक, नकदी व लाखों रुपये के जेवर चोरी #Bike #CashAndJewelleryWorthLakhsOfRupeesStolenFromHome #VaranasiLiveNews