Bikaner News: निकाह करके जिंदगी साथ निभाने का था वादा, आपसी झगड़े में पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, हुई मौत

शहर के भुट्टो का बास इलाके में पति-पत्नी के विवाद में घायल महिला सलमा बानो ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतका के परिजन आरोपी पति मेहताब की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मोर्चरी के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना शुक्रवार शाम की है, जब मेहताब ने आपसी विवाद में सलमा बानो पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले में सलमा गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया गया कि मेहताब ने उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि कोई उसकी चीख न सुन सके। ये भी पढ़ें:ACB Rajasthan News:घूसखोर डॉक्टर के लॉकर में सोने के बिस्किट, बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपए कुछ देर बाद पड़ोसियों ने खून देखा और सलमा को लहूलुहान हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया। जहां तीन दिन तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद सलमा ने दम तोड़ दिया। हमले के बाद आरोपी मेहताब फरार हो गया। मृतका के भाई असलम ने बताया कि सलमा के तीन छोटे बच्चे हैं। पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। परिजन दो दिन पहले सदर थाने में शिकायत दर्ज करा चुके हैं। परिजनों का कहना है कि जब तक मेहताब की गिरफ्तारी नहीं होगी, पोस्टमार्टम नहीं कराएंगे।

#CityStates #Crime #Bikaner #Rajasthan #Marriage #WifeHitWithAxe #DisputeBetweenHusbandAndWife #PbmHospital #Husband'sBrutality #TraumaCentre #AxeAttack #Post-mortem #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 17:22 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bikaner News: निकाह करके जिंदगी साथ निभाने का था वादा, आपसी झगड़े में पत्नी को मारी कुल्हाड़ी, हुई मौत #CityStates #Crime #Bikaner #Rajasthan #Marriage #WifeHitWithAxe #DisputeBetweenHusbandAndWife #PbmHospital #Husband'sBrutality #TraumaCentre #AxeAttack #Post-mortem #VaranasiLiveNews