Bijnor News: महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवयश्क दिशा निर्देश

बिजनौर जनपद के धामपुर में उत्तरी रेलवे दिल्ली के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने रेल अधिकारियों के साथ सोमवार सुबह धामपुर के नवनिर्मित रेलवे स्टेशन के भवन का बारीकी के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान जहां पर खामियां पाईं उन्हें तत्काल ठीक किए जाने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। महाप्रबंधक अधिकारियों की टीम के साथ स्योहारा का निरीक्षण करने के बाद स्पेशल ट्रेन से 11:40 पर धामपुर पहुंचे। आधुनिक जनरल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा निरीक्षण के बाद महा प्रबंधक ने बताया कि धामपुर में रेलवे स्टेशन के ऊपर बना प्रथम और द्वितीय श्रेणी के प्रतीक्षालय को एक बनाकर आधुनिक जनरल प्रतीक्षालय बनाया जाएगा। जनरल प्रतीक्षालय में वही सुविधा रहेगी, जो प्रथम और द्वितीय श्रेणी के यात्रियों के लिए रहती है। इस दौरान गांव जैतरा निवासी सतीश कुमार चौहान, ग्राम प्रधान सुनीता चौहान, आदित्य कुमार एडवोकेट आदि ने धामपुर में कई ऐसी ट्रेनों का स्टॉपेज बनाए जाने के लिए ज्ञापन दिया, जो मांग किए जाने के बाद भी नहीं रुक रही है।

#CityStates #Bijnor #BijnorNews #DhampurStation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 12:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bijnor News: महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए आवयश्क दिशा निर्देश #CityStates #Bijnor #BijnorNews #DhampurStation #VaranasiLiveNews