Meerut News: बिजेंद्र सिंह अध्यक्ष और शकील मंत्री चुने गए
माई सिटी रिपोर्टरमेरठ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा मेरठ का चुनाव शनिवार को सीएमओ ऑफिस में हुआ। मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यकारिणी से एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष व फार्मेसी काउंसिल के चेयरमैन और फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य डॉ संदीप बडोला रहे। चुनाव पर्यवेक्षक हेमंत चौधरी मंडलीय सचिव मुरादाबाद मंडल रहे और मंडलीय अध्यक्ष ओमवीर सिंह रहे।चुनाव प्रक्रिया में अध्यक्ष पद पर बिजेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर पीके गर्ग, उपाध्यक्ष पद पर आशीष चौधरी, मंत्री पद पर शकील अहमद, कोषाध्यक्ष पद पर सतीश, संयुक्त मंत्री पर देवेंद्र शर्मा ने नामांकन भरे। सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनावी प्रक्रिया में जिला मेरठ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एंड एसोसिएशन के महामंत्री रजनीश कौशल, चुनाव अधिकारी विनोद कुमार मालिक व युद्धवीर सिंह के साथ ही अन्य जिलों के प्रतिनिधि रहे।
#Meerut #Post #Election #President #Association #Singh #Diploma #Pharmacist #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 17:56 IST
Meerut News: बिजेंद्र सिंह अध्यक्ष और शकील मंत्री चुने गए #Meerut #Post #Election #President #Association #Singh #Diploma #Pharmacist #VaranasiLiveNews
