Bihar: पिता बना शैतान! अपने ही बच्चे को पानी में डुबोकर मार डाला, जानें क्यों उठाया ये खौफनाक कदम

दरभंगा जिले के भालपट्टी थाना क्षेत्र के फजिला गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पत्नी की दूसरी शादी से नाराज पिता चंदन सहनी ने अपने डेढ़ साल के बेटे को पानी में डुबोकर हत्या कर दी। इस घटना की प्राथमिकी बच्चे के दादा रामसोगारथ सहनी ने भालपट्टी थाना में दर्ज कराई। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज होते ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। घटना की जानकारी मिलते ही भालपट्टी थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीच भेज दिया। जानकारी के अनुसार, चंदन सहनी हिमाचल प्रदेश में अपनी पत्नी के साथ मजदूरी किया करता था। उनके एक बेटे और बेटी दादा-दादी के पास गांव में रहते थे। चंदन की पत्नी ने हिमाचल प्रदेश में किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर घर छोड़ दिया था। इस बात से नाराज चंदन सोमवार की शाम अपने घर पहुंचा। घर पहुंचते ही चंदन ने अपने बेटे को गोद में उठाकर गांव में कहीं घूमने ले गया और जेसीबी से खोदे गए गढ़े में पानी में डुबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को उसी गढ़े में फेंककर वापस घर लौट आया। जब बच्चे की तलाश दादा रामसोगारथ सहनी और दादी सरस्वती देवी ने की, तो चंदन कुछ देर तक सबको भ्रमित करता रहा। ग्रामीणों और परिजनों के दबाव के बाद उसने हत्या की सच्चाई सामने रख दी, जिससे गांव में सनसनी फैल गई। यह भी पढ़ें-Bihar News:समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर तेल टैंकर का एक्सल टूटने से पलटी वैगन, रोसड़ा घाट स्टेशन पर मचा हड़कंप ग्रामीण कमलेश कुमार ने बताया कि चंदन की शादी 2021 में चांदनी कुमारी के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद वह पत्नी के साथ हिमाचल प्रदेश चला गया। पहले उनकी एक बेटी हुई और बाद में बेटा पैदा हुआ। कुछ समय बाद चंदन ने दोनों बच्चों को गांव में दादा-दादी के पास छोड़ दिया था। हत्या के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। मृत बच्चे के दादा-दादी की हालत अत्यंत खराब है। रामसोगारथ सहनी ने बताया कि वह प्रदेश से घर लौटे ही थे कि चंदन अपने बेटे को गोद में लेकर गया, और किसी ने यह अंदाजा भी नहीं लगाया था कि वह अपने ही बेटे की हत्या कर देगा। यह घटना बेहद हृदयविदारक है। भालपट्टी थानाध्यक्ष धर्मानंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शव को गढ़े से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीच भेज दिया गया और हत्यारे पिता चंदन सहनी को गिरफ्तार कर लिया गया। रामसोगारथ सहनी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

#CityStates #Bihar #Darbhanga #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 08:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar: पिता बना शैतान! अपने ही बच्चे को पानी में डुबोकर मार डाला, जानें क्यों उठाया ये खौफनाक कदम #CityStates #Bihar #Darbhanga #BiharNews #VaranasiLiveNews