Bihar Weather: समस्तीपुर समेत कई जिलों में कोहरा और शीतलहर का असर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बिहार केसमस्तीपुर सहित बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग ने कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। समस्तीपुर में सोमवार को करीब 10 से 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पछुआ हवा चल रही है, जिससे कनकनी काफी बढ़ गई है। घने कोहरे के कारण दृश्यता (विजिबिलिटी) घटकर लगभग 100 मीटर रह गई है। ठंड के चलते लोग घरों में दुबके नजर आ रहे हैं, जबकि सड़कों पर वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई है। आवागमन में काफी हो रही कोहरे और ठंड का सबसे अधिक असर स्कूल और कोचिंग जाने वाले बच्चों पर पड़ रहा है। उन्हें आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नगर निगम या जिला प्रशासन की ओर से शहर से लेकर गांव तक कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। ये भी पढ़ें-खुशखबरी: दरभंगा-बेंगलुरु रूट पर अकासा की उड़ान शुरू करने की तैयारी, नए साल में यात्रियों को मिलेगी सौगात विशेष सावधानी बरतने की सलाह मौसम विभाग ने लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है। विभाग ने कहा है कि वाहन चलाते समय फॉग लाइट का उपयोग करें और अत्यंत आवश्यक न हो तो लंबी दूरी की यात्रा से बचें। साथ ही बच्चों और बुजुर्गों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनने की भी सलाह दी गई है।
#CityStates #Darbhanga #Bihar #SamastipurNews #WeatherAlert #ColdWave #Fog #BiharWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 19, 2025, 09:22 IST
Bihar Weather: समस्तीपुर समेत कई जिलों में कोहरा और शीतलहर का असर, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Darbhanga #Bihar #SamastipurNews #WeatherAlert #ColdWave #Fog #BiharWeather #VaranasiLiveNews
