Bihar Weather News: पटना में कनकनी बढ़ी, स्कूल कब बंद होंगे? जानिए बिहार के मौसम का हाल
बिहार के कई जिलो में धूप निकल रही है लेकिन कनकनी से राहत नहीं मिल रही है। सर्द हवा के कारण लोगों को ठिठुरन महसूस हो रही है। शाम चार बजते ही ठंड बढ़ने लगती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले तीन दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। इसके बाद यानी 18 जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ आएगा। इस दौरान उत्तर और पश्चिम बिहार में बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी के भी आसार हैं। इस दौरान कुछ जिलों में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, पटना में 15 से 19 जनवरी 2026 तक मौसम शुष्क बना रहेगा। सुबह के समय कोहरा या धुंध छाए रहने की संभावना है, जबकि दिन चढ़ने के साथ आसमान मुख्यतः साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है, वहीं न्यूनतम तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा सकता है। ठंडी सुबह और सुहावने दिन के बीच तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। ठंड का असर सुबह और रात के समय अधिक महसूस होगा। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में वर्षा दर्ज नहीं की गई। पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में अधिकतम तापमान लगभग 21.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दानापुर में अधिकतम 23.1 और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शहर के अन्य इलाके में अधिकतम तापमान करीब 22.7 और न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में हल्की ठंड के साथ बादल छाए रहने की स्थिति बनी रही। अभिभावकों ने स्कूल खोलने की मांग की ठंड को लेकर पटना के अभिभावक स्कूलों को बंद करने की मांग कर रहे थे, लेकिन जिलाधिकारी ने स्कूल बंद करने के बजाय समय में बदलाव करने का फैसला लिया। डीएम ने 16 जनवरी तक एक से ऊपर के स्कूल नौ बजे से संचालित करें। इतना ही नहीं डीएम ने कक्षा एक से ऊपर के स्कूल खोलने का आदेश दे दिया। बच्चे स्कूल तो जा रहे हैं लेकिन उन्हें ठिठुरन महसूस हो रही है। अभिभावकों का कहना है कि डॉक्टर लगातार बच्चों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं, क्योंकि ठंड के कारण कई बच्चे बीमार पड़ रहे हैं। धूप निकल रही है लेकिन ठंड काफी है। हमलोगों की मांग है कि जिलाधिकारी अपने आदेश पर पुनर्विचार करें। पूर्णिया गैंगरेप कांड:हैवानियत के बीच राजनीतिक घमासान, मुख्य आरोपी की सांसद के साथ तस्वीर वायरल जानिए पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम मौसम विज्ञान केंद्र पिछले 24 घंटों के दौरान शहर के विभिन्न हिस्सों में वर्षा दर्ज नहीं की गई। पटना एयरपोर्ट क्षेत्र में अधिकतम तापमान लगभग 21.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि दानापुर में अधिकतम 23.1 और न्यूनतम 11.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं शहर के अन्य इलाके में अधिकतम तापमान करीब 22.7 और न्यूनतम 9.2 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम में हल्की ठंड के साथ बादल छाए रहने की स्थिति बनी रही। 14 जनवरी को सबौर (भागलपुर), डेहरी (रोहतास) और औरंगाबाद में सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य में न्यूनतम तापमान 7.0 से 12.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा। वहीं, कोहरे का असर भी देखने को मिला। तीन दिन बाद गिरेगा न्यूनतम तापमान में होगी गिरावट पश्चिम चंपारण के वाल्मीकि नगर में न्यूनतम दृश्यता घटकर मात्र 50 मीटर रह गई। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले सात दिनों तक बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कई हिस्सों में सुबह के समय मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे यातायात प्रभावित हो सकता है। तापमान के रुझान पर नजर डालें तो अगले 2 से 3 दिनों तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। तीन दिन बाद न्यूतनम तापमान में गिरावट के आसार हैं। ठंडी सुबह और कोहरे के चलते लोगों को फिलहाल सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #BiharWeather #PatnaWeatherReport #SchoolClosures #WhenWillSchoolsCloseInPatna #WeatherForecast #BiharLocalNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 15, 2026, 08:30 IST
Bihar Weather News: पटना में कनकनी बढ़ी, स्कूल कब बंद होंगे? जानिए बिहार के मौसम का हाल #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #BiharWeather #PatnaWeatherReport #SchoolClosures #WhenWillSchoolsCloseInPatna #WeatherForecast #BiharLocalNews #VaranasiLiveNews
