Bihar Weather: बिहार के इन 17 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, पटना में आज भी शीत दिवस; जानिए मौसम का हाल

बिहार में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है। पटना में समेत कई जिलों में आज भी शीत दिवस जैसे हालात हैं। सुबह कई इलाकों में कोहरा है। सर्द हवा ने कनकनी बढ़ा दी है। राज्य का न्यूनतम तापमान सात डिग्री तक चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के 17 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन घंटों के दौरान पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, गोपालगंज, सिवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, गया, नालंदा, भागलपुर और पूर्णिया जिलों के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की प्रबल संभावना है। इसके अलावा वैशाली, पटना, अरवल और जहानाबाद जिलों के कुछ क्षेत्रों में भी घने से बहुत घने कोहरे की आशंका जताई गई है। रेल और हवाई सेवा भी प्रभावित खराब मौसम का असर रेल और हवाई सेवा पर भी पड़ा है। पिछले 24 घंटे में 12 ट्रेनें 10 घंटे से अधिक देर से पटना पहुंची। इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस, अमृत भारत एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल और विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल हैं। इतना ही नहीं बेंगलुरु, दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, रांची और कोलकाता से आने वाली फ्लाइट भी एकसे दोघंटा लेट रही। जानिए 26 दिसंबर तक कैसा रहेगा मौसम मौसम विभाग ने 24 दिसंबर को राज्य के उत्तरी, दक्षिण-पश्चिमी और दक्षिण-मध्य भागों के कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति तथा दक्षिण-पूर्वी हिस्सों के एक-दो स्थानों पर घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। वहीं 24 से 26 दिसंबर के बीच राज्य के अधिकांश हिस्सों में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा और शीत दिवस की संभावना जताई गई है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 1 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी संभव है, जबकि न्यूनतम तापमान में फिलहाल खास बदलाव नहीं होगा, इसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट का अनुमान है। पिछले 24 घंटे में कैसा रहा बिहार का मौसम पिछले 24 घंटों के दौरान बिहार का मौसम शुष्क बना रहा। गयाजी जिले में भीषण शीत दिवस दर्ज किया गया, जबकि नालंदा और शेखपुरा में शीत दिवस की स्थिति रही। राज्य का अधिकतम तापमान 15.3 से 20.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।दक्षिण-मध्य और दक्षिण-पश्चिमी इलाकों के कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि अन्य क्षेत्रों में तापमान में खास बदलाव नहीं हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान 7.8 से 13.7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा, जिसमें 23 दिसंबर को गयाजी में 7.8 डिग्री सेल्सियस सबसे कम दर्ज किया गया। कोहरे का असर भी राज्य में बना रहा। गयाजी में न्यूनतम दृश्यता 50 मीटर दर्ज की गई, जबकि गया, पटना और भागलपुर में घना कोहरा छाया रहा।

#CityStates #Bihar #Patna #Gaya #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 09:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar Weather: बिहार के इन 17 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, पटना में आज भी शीत दिवस; जानिए मौसम का हाल #CityStates #Bihar #Patna #Gaya #VaranasiLiveNews