Bihar: खाकी को चुनौती देने वाला मुखिया पुलिस की टॉप-10 लिस्ट में शामिल, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
बिहार के पूर्णिया जिले में कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाने वाले शातिर अपराधी और बीकोठी थाना क्षेत्र के औराही पंचायत के उप मुखिया सह वर्तमान मुखिया तपेश कुमार पाठक उर्फ छोटू पाठक पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। वर्दी का अपमान करने और सोशल मीडिया पर हथियारों की डील कबूलने वाले इस आरोपी को पूर्णिया पुलिस ने जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल किया है। एसपी के निर्देश पर गठित विशेष टीमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही हैं। मामले की शुरुआत 16 दिसंबर को हुई, जब सदर थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर (SI) प्रभाष कुमार पांडे के पास एक फोन आया। फोन करने वाले तपेश पाठक ने करीब 7 मिनट तक ऑन-ड्यूटी अधिकारी के साथ न केवल अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की सीधी धमकी भी दी। शातिर अपराधी ने इस बातचीत का ऑडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसे पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने की एक सोची-समझी साजिश माना जा रहा है। तपेश पाठक का विवादों से पुराना नाता है। हाल ही में वह फेसबुक लाइव आया और खुद के अपहरण की खबरों का खंडन करते हुए चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि वह हथियार खरीदने के लिए मुंगेर, जमालपुर, किशनगंज और भागलपुर के चक्कर काट रहा था। उसने बताया कि मनचाहा हथियार न मिलने के कारण वह तनाव में था, जिसके चलते उसने अपना फोन बंद कर लिया था।नतपेश की पत्नी माधुरी देवी ने उसके अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पढ़ें:मुजफ्फरपुर जंक्शन पर लोको पायलटों का हंगामा, तीन मांगों को लेकर दो घंटे प्रदर्शन एसआई प्रभाष पांडे इस मामले की जांच कर रहे थे। जब तपेश से संपर्क हुआ, तो उसने अपहरण की बात को सिरे से खारिज कर दिया और पुलिस पर ही भड़क गया। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, औराही पंचायत में उसने बंदूक के डर से उप मुखिया का पद हासिल किया था। इसके अलावा, बीकोठी थाना में एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट और उत्पीड़न (SC/ST एक्ट) के मामले में भी वह लंबे समय से फरार चल रहा है। एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि वर्दी का अपमान और अपराधियों का बढ़ता मनोबल कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तपेश पाठक को टॉप-10 अपराधियों की सूची में डाल दिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं, वह जल्द ही सलाखों के पीछे होगा।
#CityStates #Purnea #Bihar #PurneaNews #PurneaHindiNews #PurneaViralNews #PurneaLatestNews #PurneaCrimeNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 16:43 IST
Bihar: खाकी को चुनौती देने वाला मुखिया पुलिस की टॉप-10 लिस्ट में शामिल, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू #CityStates #Purnea #Bihar #PurneaNews #PurneaHindiNews #PurneaViralNews #PurneaLatestNews #PurneaCrimeNews #BiharNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews
