Bihar News: बिहार में खेल अवसंरचना को नई दिशा, तलवारबाजी के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर केंद्रीय सहमति
बिहार में खेलों के विकास को नई गति मिलने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल सामने आई है। केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार में तलवारबाजी के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने को लेकर अपनी मौखिक सहमति दी है। यह जानकारी बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह की केंद्रीय नेतृत्व के साथ हुई बैठक के बाद सामने आई, जिसे राज्य के खेल भविष्य के लिए अहम माना जा रहा है। दिल्ली में हुई उच्चस्तरीय बैठक पटना में 16 दिसंबर 2025 को बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने दिल्ली स्थित सरकारी आवास पर केंद्रीय खेल एवं युवा मामले के मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती रक्षा एन. खडसे से मुलाकात की। इस दौरान बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण, उप निदेशक हिमांशु सिंह तथा राज्य के दो खेल सलाहकार भी उपस्थित रहे। बैठक में बिहार में खेलों की वर्तमान स्थिति, भविष्य की योजनाओं और केंद्र–राज्य सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। बिहार की उभरती खेल छवि पर प्रस्तुति बैठक के दौरान खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने बिहार सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों, बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण और वैश्विक स्तर पर राज्य की उभरती खेल छवि से केंद्रीय मंत्रियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस तरह राज्य सरकार खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार काम कर रही है। केंद्रीय मंत्री की सराहना और सहयोग का आश्वासन डॉ. मनसुख मंडाविया ने बिहार सरकार के प्रयासों और उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार में खेल और खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास और सहयोग करेगी। इसी क्रम में जब खेल मंत्री ने बिहार में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का आग्रह रखा, तो केंद्रीय मंत्री ने तलवारबाजी के लिए राज्य में ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने को लेकर अपनी मौखिक सहमति प्रदान की। खेल मंथन शिविर के लिए आधिकारिक आमंत्रण केंद्रीय खेल मंत्री ने जनवरी महीने में आयोजित होने वाले खेल मंथन शिविर में भाग लेने के लिए बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंदर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण को आधिकारिक रूप से आमंत्रित किया। इस शिविर में मिशन ओलंपिक के तहत देशभर में अधिक से अधिक ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने और ओलंपिक में पदक जीतने से जुड़े विषयों पर विशेषज्ञों, खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। यह भी पढ़ें-Nitish Kumar :बिहार के सीएम नीतीश कुमार का वीडियो वायरल; नितिन नवीन को बताया था सफल होने का रास्ता! अंतरराष्ट्रीय मंच पर बिहार की भागीदारी का प्रस्ताव बैठक के दौरान खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने मई महीने में चीन में होने वाले स्पोर्ट्स एक्सपो में शामिल होने का प्रस्ताव केंद्रीय खेल मंत्री के समक्ष रखा। डॉ. मनसुख मंडाविया ने इस प्रस्ताव को तत्काल सहर्ष स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र और बिहार के अधिकारियों की एक संयुक्त टीम इस स्पोर्ट्स एक्सपो में अवश्य भाग लेगी। खेल संस्कृति और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पर चर्चा केंद्रीय राज्य मंत्री रक्षा एन. खडसे ने विशेष रूप से स्कूल के बच्चों के बीच खेल संस्कृति के विकास, प्रतिभा चयन, खिलाड़ियों के स्वास्थ्य, सेहत और वैज्ञानिक प्रशिक्षण पद्धतियों पर विस्तार से अपने विचार रखे। उन्होंने इन पहलुओं को दीर्घकालिक खेल विकास के लिए आवश्यक बताया। बैठक के समापन पर खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया और राज्य मंत्री रक्षा एन. खडसे को मधुबनी पेंटिंग्स से सुसज्जित साड़ी, अंग वस्त्र और बोधि वृक्ष का प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।
#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:41 IST
Bihar News: बिहार में खेल अवसंरचना को नई दिशा, तलवारबाजी के लिए ओलंपिक ट्रेनिंग सेंटर खोलने पर केंद्रीय सहमति #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
