Bihar News: ब्लड बैंक बंद मिलने पर चार कर्मियों से जवाब-तलब, 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश
बिहार के समस्तीपुर सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के औचक निरीक्षण के दौरान बंद पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई है। जिला अस्पताल के उपाधीक्षक (डीएस) डॉ. गिरीश कुमार ने इस मामले में चार कर्मियों से 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। बताया गया कि निरीक्षण के समय ब्लड बैंक बंद मिला। फोन पर संपर्क करने पर संबंधित कर्मियों ने बताया कि वे हसनपुर में आयोजित एक कैंप में गए हुए थे। हालांकि, बिना पूर्व अनुमति और उच्चाधिकारियों को सूचना दिए ब्लड बैंक बंद रखने को प्रशासन ने गंभीर लापरवाही माना है। जिन कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है, उनमें परिचारिका श्रेणी-ए कुमारी निशा, लैब टेक्नीशियन सुशांत कुमार, लैब टेक्नीशियन दीपक कुमार और डाटा ऑपरेटर निशु कुमारी शामिल हैं। ये भी पढ़ें-Bihar: विकास को रफ्तार देने के लिए कैबिनेट में बड़ा कदम, जानें क्या है सात निश्चय-तीन कार्यक्रमों का प्रारूप विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई डीएस डॉ. गिरीश कुमार ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि ब्लड बैंक के बंद रहने से जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते थे, जो अत्यंत खेदजनक है। उन्होंने इसे उच्चाधिकारियों के आदेशों का उल्लंघन और मनमानी करार दिया है। सभी संबंधित कर्मियों को 24 घंटे के भीतर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
#CityStates #Darbhanga #Bihar #Samastipur #SadarHospital #BloodBank #HealthDepartment #DemandForExplanation #Negligence #AdministrativeAction #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:31 IST
Bihar News: ब्लड बैंक बंद मिलने पर चार कर्मियों से जवाब-तलब, 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने का निर्देश #CityStates #Darbhanga #Bihar #Samastipur #SadarHospital #BloodBank #HealthDepartment #DemandForExplanation #Negligence #AdministrativeAction #VaranasiLiveNews
