Bihar: दरभंगा-मधुबनी NH-27 पर हत्या के आरोप में बवाल, शव रखकर परिजनों ने किया हाईवे जाम
बुधवार दोपहर दरभंगा-मधुबनी NH-27 के बसेला चौक के पास माहौल तनावपूर्ण हो गया, जब रामसेवक राम की संदिग्ध मौत के विरोध में उनके परिजनों ने शव सड़क पर रखकर हाईवे जाम कर दिया। जाम करीब तीन से चार घंटे तक चला, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान VIP प्रमुख मुकेश सहनी का काफिला भी जाम में फंस गया। उन्होंने तुरंत दरभंगा एसएसपी को सूचित किया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया। मुकेश सहनी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बीमार हैं और इसी तरह बिहार का सिस्टम भी पूरी तरह कोलेप्स हो गया है। परिजनों के अनुसार, रामसेवक राम वैशाली जिले के एक लाइन होटल में रसोइए के रूप में काम करते थे। आरोप है कि होटल मालिक ने उन्हें काम के दौरान मार डाला। होटल मालिक ने परिवार को फोन कर मौत की सूचना दी। पढे़ं:सुपौल में इंस्टाग्राम की दोस्ती से जन्मा प्यार, दो युवतियों ने मंदिर में की शादी; आपस में थामा हाथ दरभंगा से पाँच लोग होटल पहुँचे, लेकिन उन्हें बताया गया कि पोस्टमार्टम पहले ही कराया जा चुका है। जब परिवार ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और कागज़ात मांगे, तो होटल पक्ष कोई दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं करा सका और शव लेकर तुरंत लौटने का दबाव बनाया। दरभंगा लौटकर परिवार ने स्थानीय पुलिस से सहायता मांगी, लेकिन अपेक्षित कार्रवाई न होने पर आक्रोशित लोगों ने NH-27 को जाम कर दिया। इस दौरान मुकेश सहनी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से मिले। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो गई है और लोगों को न्याय का भरोसा नहीं रहा। स्थानीय निवासी विनोद कुमार ने होटल मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। करीब दो घंटे की बातचीत के बाद प्रशासन ने निष्पक्ष जांच और आवश्यक कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया। इसके बाद परिजनों ने जाम समाप्त किया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका।
#CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaLatestNews #DarbhangaViralNews #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 20:52 IST
Bihar: दरभंगा-मधुबनी NH-27 पर हत्या के आरोप में बवाल, शव रखकर परिजनों ने किया हाईवे जाम #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaLatestNews #DarbhangaViralNews #BiharNews #VaranasiLiveNews
