Bihar News: 'शक्तिपीठ से मिली शक्ति, फिर यहां लेने आया हूं आशीर्वाद', नई जिम्मेदारी पर संजय सरावगी का बयान
दरभंगा भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी अपने पैतृक जिला दरभंगा पहुंचे और मिथिलांचल के प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर में माथा टेककर मां का आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस विश्वास के साथ उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। संजय सरावगी ने कहा कि जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा हुई, वह बिना पार्टी कार्यालय या अपने आवास गए सीधे मां श्यामा माई के दरबार पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसी शक्तिपीठ से उन्हें ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है और मां के आशीर्वाद से ही उन्हें लगातार छठी बार जनता की सेवा करने का अवसर मिला है। 'सभी सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित करेंगे' उन्होंने पार्टी नेतृत्व का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को धरातल पर उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिली प्रचंड जीत के बाद सभी सहयोगी दलों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर भाजपा संगठन को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने पर नितिन नवीन ने संजय सरावगी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की विशेषता है कि यहां छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी उसके परिश्रम और समर्पण के आधार पर बड़े दायित्व और सम्मान दिए जाते हैं। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी करके मनाया जश्न भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद पर संजय सरावगी के नाम की औपचारिक घोषणा होते ही श्यामा माई मंदिर परिसर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया। संजय सरावगी ने स्वयं सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए मंदिर पहुंचने की जानकारी साझा की। ये भी पढ़ें-Bihar: सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, पिता समेत चार की मौत, दो बच्चों की बची जान; आर्थिक तंगी या कुछ और है वजह गौरतलब है कि दरभंगा का प्रसिद्ध श्यामा माई मंदिर दरभंगा महाराज रामेश्वर सिंह की चिता स्थल पर निर्मित है। मंदिर परिसर में दरभंगा राज परिवार के कई सदस्यों की चिताएं स्थित हैं, जिन पर विभिन्न मंदिर बनाए गए हैं। वर्ष 1988 में आए विनाशकारी भूकंप में इस मंदिर को कोई क्षति नहीं पहुंची थी। भूकंप के बाद यहां प्रतिवर्ष नौ दिनों तक विशाल नवाहन यज्ञ का आयोजन किया जाता है, जिसमें विधायक संजय सरावगी का उल्लेखनीय योगदान रहा है।
#CityStates #Darbhanga #Bihar #SanjaySarawagi #ShyamMaiTemple #BjpBihar #StatePresident #Nda #NarendraModiVision #BiharPolitics #MithilaRegionNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 08:49 IST
Bihar News: 'शक्तिपीठ से मिली शक्ति, फिर यहां लेने आया हूं आशीर्वाद', नई जिम्मेदारी पर संजय सरावगी का बयान #CityStates #Darbhanga #Bihar #SanjaySarawagi #ShyamMaiTemple #BjpBihar #StatePresident #Nda #NarendraModiVision #BiharPolitics #MithilaRegionNews #VaranasiLiveNews
