Bihar News : एसपी का बिहार के डीजीपी का मैसेज- इतने रुपए भेजो! पुलिस हुई सक्रिय तो निकला ठगी का नेटवर्क

साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को बिहार के डीजीपी विनय कुमार बताकर खगड़िया के एसपी राकेश कुमार से रुपये ठगने की कोशिश कर रहे थे। जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर 2025 को एसपी खगड़िया के सरकारी मोबाइल नंबर 90318282210 पर अज्ञात नंबर 8286663274 से व्हाट्सएप पर संदेश भेजा गया। संदेश में खुद को डीजीपी बताते हुए गूगल पे अकाउंट नंबर भेजकर पैसे की मांग की गई। शक होने पर साइबर थाना में पु.नि. श्वेता भारती के बयान पर कांड संख्या-42/25 दर्ज की गई। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक विशेष टीम गठित की। तकनीकी जांच के आधार पर टीम ने छापेमारी कर दो आरोपियों को दबोच लिया। गिरफ्तार ठगों की पहचानमधुकांत कुमार, पिता: ब्रह्मानंद ठाकुर, निवासी: अजमतपुर वार्ड-09, थाना बैराटी, वैशाली औरनिखिल कुमार उर्फ निकिल, पिता: हेमंत कुमार पासवान, निवासी: लारूई हुसैनावाद, थाना बैराटी, वैशाली के रूप में की गई है। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे एक साइबर ठगी गिरोह से जुड़े हैं। यह गिरोह लोगों को लालच देकर उनके नाम पर मोबाइल सिम और बैंक खाते खुलवाता था और बाद में उन्हीं का इस्तेमाल ऑनलाइन ठगी में करते थे। पुलिस ने उनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, दो पासबुक, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड एवं दो सिम कार्ड बरामद किए हैं। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। इस सफल अभियान में पु.उपा. निशांत गौरव, पु.अ.नि. चंद्रकांत कुमार, सिपाही गुलशन कुमार एवं सशस्त्र बल के जवानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

#CityStates #Munger #Bihar #KhagariaNews #KhagariaViralNews #KhagariaHindiNews #KhagariaCrimeNews #KhagariaLatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 24, 2025, 11:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News : एसपी का बिहार के डीजीपी का मैसेज- इतने रुपए भेजो! पुलिस हुई सक्रिय तो निकला ठगी का नेटवर्क #CityStates #Munger #Bihar #KhagariaNews #KhagariaViralNews #KhagariaHindiNews #KhagariaCrimeNews #KhagariaLatestNews #VaranasiLiveNews