Bihar News: यहां गंगा घाट पर दर्दनाक हादसा, स्नान के दौरान महिला की जान गई; क्या फिसलन बन रही हादसों की वजह?

वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवानागर गंगा घाट पर स्नान के दौरान एक महिला की डूबने से मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब महिला अपनी मां और सास के साथ गंगा स्नान करने घाट पर पहुंची थी। मृतका की पहचान स्वीटी के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए मृतका के पति विश्वजीत कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी, सास और साली तीनों एक साथ नदी में स्नान करने उतरी थीं। स्नान के बाद स्वीटी की मां और सास पहले बाहर निकलकर कपड़े बदलने लगीं, जबकि स्वीटी कुछ देर पानी में ही रह गईं। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे नदी के गहरे हिस्से में चली गईं, जिससे डूबने से उनकी मौत हो गई। जब काफी देर तक स्वीटी बाहर नहीं आईं, तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई और घाट पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पांच बच्चों की मां थीं मृतका इस हादसे से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है। विश्वजीत कुमार ने बताया कि उनकी शादी को 13 वर्ष हो चुके थे और स्वीटी पांच छोटे-छोटे बच्चों की मां थीं। बच्चों की उम्र बेहद कम होने के कारण अब उनके पालन-पोषण और भविष्य को लेकर परिवार गहरी चिंता में है। मां के कहने पर बनी थी स्नान की योजना इस घटना को और भी दुखद बनाने वाला पहलू यह है कि स्वीटी की मां एक दिन पहले ही अपनी बेटी से मिलने उसके घर पहुंची थीं। सुबह गंगा स्नान का कार्यक्रम भी उन्हीं के कहने पर तय हुआ था। किसी ने नहीं सोचा था कि यह स्नान एक दर्दनाक हादसे में बदल जाएगा। ये भी पढ़ें-Bihar News: समग्र शिक्षा राशि के उपयोग में लापरवाही, 192 विद्यालयों से जवाब-तलब; क्यों बनी यह स्थिति पुलिस जांच में जुटी, एसडीआरएफ ने की तलाश घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना के एसआई कौशल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला के शव की तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया। पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर मामले की गहन छानबीन कर रही है। इस घटना ने एक बार फिर गंगा घाटों पर सुरक्षा इंतजामों की कमी को उजागर किया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि कई घाटों पर गहरे पानी और फिसलन को लेकर न तो चेतावनी बोर्ड लगे हैं और न ही सुरक्षाकर्मियों की तैनाती, जिससे ऐसे हादसे बार-बार सामने आ रहे हैं।

#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #BiharNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: यहां गंगा घाट पर दर्दनाक हादसा, स्नान के दौरान महिला की जान गई; क्या फिसलन बन रही हादसों की वजह? #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #BiharNews #VaranasiLiveNews