Bihar News: कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, सैकड़ों एकड़ फसल डूबी; दहशत में ग्रामीण
कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा से सटी कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ जाने से लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि कल तक नदी बिल्कुल सूखी थी, लेकिन रातों-रात पानी आने से बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। नदी से सटे जमुरनी, लरमा, करारी, बिंदपुरवा, निपरान सहित कई गांवों में सैकड़ों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो चुकी है। छाता गांव निवासी अजय कुमार सिंह ने बताया कि अचानक जलस्तर बढ़ने से करीब 100 एकड़ फसल पूरी तरह डूब चुकी है और पानी लगातार बढ़ रहा है। पढ़ें:घर लौट रहे जदयू नेताको बदमाशों ने मारी गोली, इलाके में दहशत; पुलिस जांच में जुटी ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के कारण मूसा खाड़ बांध सहित कई अन्य बांधों में क्षमता से अधिक पानी भर गया। बांध पर दबाव कम करने के लिए अधिकारियों ने मूसा खाड़ डैम के कुछ गेट खोल दिए। इसके बाद पानी लतीफ शाह बियर से होते हुए सीधे कर्मनाशा नदी में गिरा, जिससे नदी अचानक उफान पर आ गई। कृषि भूमि डूबने से किसानों में भारी चिंता है और लोग प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।
#CityStates #Patna #Bihar #KaimurNews #KaimurViralNews #KaimurLatestNews #KaimurHindiNews #BiharNews #BiharLatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 24, 2025, 09:49 IST
Bihar News: कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा, सैकड़ों एकड़ फसल डूबी; दहशत में ग्रामीण #CityStates #Patna #Bihar #KaimurNews #KaimurViralNews #KaimurLatestNews #KaimurHindiNews #BiharNews #BiharLatestNews #VaranasiLiveNews
