Bihar News: घर से निकला मासूम वापस नहीं लौटा, नदी में मिला आठ वर्षीय किशोर का शव; गांव में पसरा मातम
वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पानापुर सुखानंद गांव से एक दिन पूर्व लापता किशोर का शव सोमवार सुबह घर से कुछ दूरी पर स्थित एक नदी से बरामद किया गया। नदी में किशोर का शव मिलने की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बिदुपुर थाना पुलिस को दी। मृतक की पहचान पानापुर सुखानंद गांव निवासी चंद्रशेखर पासवान के आठ वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के रूप में की गई है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया और परिजन बदहवास हो गए। मृतक के मामा अमीर पासवान ने बताया कि आर्यन रविवार शाम घर से बथान जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की और आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। रात अधिक हो जाने के कारण परिजन सोमवार सुबह दोबारा तलाश में निकले। ये भी पढ़ें-Sushil Modi: लालू का किला ढाहने वाले सुशील मोदी की जयंती आज, जानिए बिहार भाजपा की पहचान रहे सुमो की कहानी इसी दौरान कुछ ग्रामीणों की नजर घर से कुछ दूरी पर स्थित नदी किनारे पानी में तैरते आर्यन के शव पर पड़ी। इसकी सूचना तुरंत मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना मिलते ही परिजन आनन-फानन में नदी किनारे पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया। शव बाहर आते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही परिजनों ने बताया कि आर्यन दो भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी असामयिक मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। घटना की सूचना मिलते ही बिदुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि थाना क्षेत्र के पानापुर सुखानंद गांव के समीप स्थित नदी से एक किशोर का शव बरामद किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #BiharNews #HindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 18:57 IST
Bihar News: घर से निकला मासूम वापस नहीं लौटा, नदी में मिला आठ वर्षीय किशोर का शव; गांव में पसरा मातम #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #BiharNews #HindiNews #VaranasiLiveNews
