Bihar News: खेत देखने गए लापता व्यक्ति का गंगा किनारे मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप; परिजनों ने किया सड़क जाम
पटना केबाढ़ अनुमंडल के सालिमपुर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। चार दिन पहले दियारा क्षेत्र में खेत देखने गए लापता व्यक्ति कन्हैया कुमार का शव लखीपुर गांव के पास गंगा नदी के किनारे बरामद किया गया है। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित परिजनों ने न्याय की मांग को लेकर स्टेट हाईवे-106 को जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक सड़क जाम रहने से यातायात प्रभावित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल, बाढ़ भेजा गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पढे़ं:घात लगाए बैठे शूटरों ने कपड़ा कारोबारी को मारी गोली, बेगूसराय में दहशत; पुलिस पहुंची मामले में हत्या की आशंका को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस को 16 दिसंबर की रात सूचना मिली थी कि खेत देखने गए कन्हैया शर्मा लापता हैं। इस मामले में 14 लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। बताया जा रहा है कि 16 दिसंबर को लखीपुर गांव के सामने दियारा क्षेत्र में खेत देखने गए कन्हैया कुमार लापता हो गए थे। परिजनों ने हथियारबंद अपराधियों द्वारा अपहरण कर हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। दो दिनों से लगातार छापेमारी के दौरान आज शव की बरामदगी हुई है।
#CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #PatnaHindiNews #PatnaViralNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 06:50 IST
Bihar News: खेत देखने गए लापता व्यक्ति का गंगा किनारे मिला शव, इलाके में मचा हड़कंप; परिजनों ने किया सड़क जाम #CityStates #Patna #Bihar #PatnaNews #PatnaHindiNews #PatnaViralNews #BiharNews #BiharViralNews #BiharHindiNews #VaranasiLiveNews
