Bihar News: यहां घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा, दो बसों और ट्रक की जोरदार टक्कर; एक की मौत कई घायल

बिहार के गोपालगंज जिले में भीषण ठंड और घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता कम होने से एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। थावे-मीरगंज बाईपास पर दो बसों और एक अनियंत्रित ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, हादसा थावे-मीरगंज बाईपास के समीप सुबह के समय हुआ। कोहरा इतना घना था कि चालकों को सामने से आ रहे वाहनों का अंदाजा नहीं हो सका। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वाहनों के परखच्चे उड़ गए। हादसे के तुरंत बाद चीख-पुकार मच गई और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ये भी पढ़ें-Bihar News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सरावगी प्रभार ग्रहण करने सैकड़ों वाहनों के साथ रवाना, संगठन की मजबूती पर जोर स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची घटना के तुरंत बाद स्थानीय ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाने का प्रयास किया, ताकि यातायात सुचारू किया जा सके। सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल और सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, और अस्पताल में उन्हें आवश्यक इलाज दिया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

#CityStates #Patna #Bihar #Gopalganj #RoadAccident #DenseFog #BusAndTruckCollide #PassengersInjured #RoadSafety #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 18, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: यहां घने कोहरे के बीच भीषण सड़क हादसा, दो बसों और ट्रक की जोरदार टक्कर; एक की मौत कई घायल #CityStates #Patna #Bihar #Gopalganj #RoadAccident #DenseFog #BusAndTruckCollide #PassengersInjured #RoadSafety #VaranasiLiveNews