Bihar News: 'राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही, सरकार मूकदर्शक बनी है', RJD नेता अशरफ फातमी ने साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद अली अशरफ फातमी ने शनिवार को अपने दरभंगा आवास पर प्रेस से बातचीत में बिहार सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हर जिले में हत्या और बलात्कार जैसी घटनाओं में तेजी से इजाफा हो रहा है, लेकिन सरकार और प्रशासन मूकदर्शक बने हुए हैं। असदुद्दीन ओवैसी पर सवाल पूछे जाने पर फातमी ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ओवैसी हैदराबाद से हजारों किलोमीटर दूर बिहार में चुनाव लड़ते हैं, लेकिन अपने ही राज्य तेलंगाना में क्यों नहीं लड़ते उनका मकसद सिर्फ मुस्लिम वोट बैंक को बांटना और किसी खास पार्टी को फायदा पहुंचाना है। फातमी ने यह भी कहा कि ओवैसी और उनकी पार्टी की असली पहचान हैदराबाद के लोगों से पूछी जानी चाहिए, क्योंकि उनकी भाषा और वेशभूषा बिहार से बिल्कुल अलग है। पढ़ें:मछुआरों के लिए नीतीश सरकार का तोहफा, नाव और जाल पर 90% तक अनुदान; सौगात आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए फातमी ने कहा कि इसमें आपत्ति करने की कोई वजह नहीं है। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद के बिना इस्लाम अधूरा है। जिस तरह लोग कृष्ण और राम सहित अपने-अपने भगवान से प्रेम करते हैं, उसी तरह मोहम्मद से मोहब्बत करना आस्था का विषय है, विवाद का नहीं। लेकिन कुछ लोग इसे मुद्दा बनाकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

#CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaLatestNews #BiharNews #BiharLatestNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 20:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: 'राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही, सरकार मूकदर्शक बनी है', RJD नेता अशरफ फातमी ने साधा निशाना #CityStates #Darbhanga #Bihar #DarbhangaNews #DarbhangaViralNews #DarbhangaHindiNews #DarbhangaLatestNews #BiharNews #BiharLatestNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews