Bihar News: वैशाली में हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, पिकनिक मनाने आए युवक की हुई थी पीट-पीटकर हत्या
वैशाली पुलिस ने एक हत्याकांड के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह घटना 1 जनवरी 2026 को वैशाली थाना क्षेत्र स्थित विश्व शांति स्तूप के पास हुई थी, जिसमें सारण जिले के भेल्दी थानांतर्गत क्षेत्र के निवासी लालबहादुर राम की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच के लिए वैशाली एसपी ने एक SIT का भी गठन किया गया था, जो पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। जांच पड़ताल में पुलिस को वहां लगे सीसीटीवी कैमरा और मोबाइल से बनाए गए वीडियो के आधार पर तीन युवक की पहचान की गई, जिसे पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया। इन तीनों में से दो मुजफ्फरपुर के रहने वाले भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो एक स्थानीय युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं हत्या के बाद लोगों ने जमकर वैशाली में हंगामा भी किया था और सड़क को जाम कर दिया था काफी समझाने बुझाने के बाद पुलिस पदाधिकारी जाम खुला सके थे। पढे़ं:बांका में प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने कर दी बेटी की हत्या, बेटा भी था शामिल; ऐसे खुला मर्डर का राज पुलिस के अनुसार लालबहादुर राम विश्व शांति स्तूप घूमने आए थे, तभी कुछ व्यक्तियों से उनका आपसी विवाद हो गया। इस विवाद में हुई मारपीट के कारण लालबहादुर राम की मृत्यु हो गई। इस संबंध में वैशाली थाना में परिजनों के द्वारा कांड संख्या 02/26 भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद पुलिस के द्वारा आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा एवं मारपीट का वीडियो से पहचान कर तीन आरोपी की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा किया गया है। वैशाली थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस ने इस मामले में संलिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों कि पहचान मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की निवासी चंद्रदेव सहनीके दो पुत्र बब्लू कुमार और साहिल कुमार के रूप में हुई है। वहीं वैशाली के खरौना पोखर निवासी सिंगेश्वर साहनी के पुत्र विजय कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि इस हत्याकांड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #HindiNews #VaishaliNews #VaishaliHindiNews #VaishaliViralNews #VaishaliCrimeNews #BiharNews #BiharCrimeNews #BiharLatestNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 20:52 IST
Bihar News: वैशाली में हत्याकांड के तीन आरोपी गिरफ्तार, पिकनिक मनाने आए युवक की हुई थी पीट-पीटकर हत्या #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #HindiNews #VaishaliNews #VaishaliHindiNews #VaishaliViralNews #VaishaliCrimeNews #BiharNews #BiharCrimeNews #BiharLatestNews #VaranasiLiveNews
