Weather Update : बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी

बिहार में हाड़ कंपाने वाली ठंड से अभी भी राहत नहीं मिल रही है।मौसम विभाग ने आज गुरुवार को भी बिहार में कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश से आ रही बर्फीली पछुआ हवाओं ने पूरे बिहार को अपनी आगोश में ले लिया है। आलम यह है कि मधुबनी को छोड़ प्रदेश के **37 जिलों में पारा 10 डिग्री के नीचे** लुढ़क गया है।राजधानी पटना में कोहरे का कहर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है। गुरुवार सुबह पटना में विजिबिलिटी घटकर मात्र 50 मीटर रह गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए। कई इलाकों में ओस की इतनी सघनता थी कि सड़कों पर बारिश जैसा अहसास हुआ। कोहरे की मार विमान सेवा और ट्रेनों पर भी पड़ी है। पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, 30km की रफ्तार से चलेगा सर्द झोंका मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बर्फीली हवाएं सीधे मैदानी राज्यों की ओर आ रही हैं। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों में बिहार के कई जिलों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ठंडी हवाएं चलेंगी। इससे धूप निकलने के बावजूद लोगों को ठिठुरन महसूस होगी। अगले 3 से 4 दिनों तक राहत की कोई उम्मीद नहीं है।

#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 08, 2026, 08:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
City states Patna Bihar



Weather Update : बिहार में पछुआ हवाओं ने बढ़ाई कनकनी, कोल्ड-डे का ऑरेंज अलर्ट जारी #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews