Republic Day 2026 : पटना के गांधी मैदान में आज से नो एंट्री जोन, 128 कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी
बिहार की राजधानी पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान रविवार से आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद कर दिया गया है। यह पाबंदी 25 जनवरी तक लगी रहेगी। 77वें गणतंत्र दिवस समारोह की भव्यता और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने यह आदेश जारी किया है। शनिवार को अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने गांधी मैदान का मुआयना किया और इसके बाद उन्होंने बाकी बचे हुए तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिया। चार जोन में बंटा गांधी मैदान, सुरक्षा के कड़े इंतजाम पटना प्रशासन ने गांधी मैदान को सुरक्षा और व्यवस्था के दृष्टिकोण से चार प्रमुख जोन में विभाजित किया है। हर जोन की जिम्मेदारी अपर जिला दंडाधिकारी और अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों को दी गई है। पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने स्पष्ट रूप से चेतावनी देते हुए कहा है कि भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 21:01 IST
Republic Day 2026 : पटना के गांधी मैदान में आज से नो एंट्री जोन, 128 कैमरों से होगी चप्पे-चप्पे की निगरानी #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
