Nitin Nabin: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- विदेश जाते ही देश की शिकायत करने लगे
भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नवीन छह किलोमीटर लंबा रोड शो खत्म करने के बाद मिलर हाई स्कूल ग्राउंड पहुंचे। यहां पर 1100 गुलाब से बने माला से भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया। इससे पहले पटना एयरपोर्ट से लेकर बेली रोड होते हुए मिलन हाईस्कूल ग्राउंड तक नितिन नवीन के लिए रोड शो में शामिल होने के लिए भाजपा नेताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, सांसद संजय जायसवाल, मंत्री दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी समेत कई बड़े नेताओं ने नितिन नवीन का स्वागत किया। इसके बाद नितिन नवीन रथ पर सवार होकर रोश शो के लिए निकले। उनके साथ रथ पर दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी भी थे। रोड शो के दौरान नितिन नवीन नेराजवंशी नगर स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर मेंभगवान हनुमान की पूजा की। इसके बाद बेली रोड स्थित बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। यहां से उनका रथ आयकर गोलंबर पहुंचा। यहां पर उन्होंनेलोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। आयकर गोलंबर पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में नितिन नवीनलिए अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। भाजप के सभी वरिष्ट नेता उनके स्वागत में पहुंचे हैं।
#CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #NitinNavin #NitinNavin'sRoadshow #BiharPolitics #Navin #TejashwiYadav #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 12:56 IST
Nitin Nabin: भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष ने राहुल गांधी पर बोला हमला, कहा- विदेश जाते ही देश की शिकायत करने लगे #CityStates #Patna #Bihar #BiharNews #PatnaNews #NitinNavin #NitinNavin'sRoadshow #BiharPolitics #Navin #TejashwiYadav #VaranasiLiveNews
