Bihar: अस्पताल के साये में दम तोड़ती मासूमियत, कुत्तों के बीच पड़ा मिला नवजात का शव; व्यवस्था पर गंभीर सवाल
वैशाली जिले के हाजीपुर में एक बार फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। सदर अस्पताल गेट के पास कचरे के ढेर में नवजात शिशु का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हैरानी की बात यह रही कि कुत्ते कचरे से शव को निकालकर सड़क पर ले आए और उसे नोचने लगे, तब जाकर लोगों की नजर इस हृदयविदारक घटना पर पड़ी। दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रोज की तरह सुबह लोग अस्पताल गेट के पास चाय पी रहे थे। तभी एक महिला वहां पहुंची और कचरे के ढेर में कुछ फेंककर चली गई। कुछ ही देर बाद कुत्ते वहां पहुंचे और कचरे को उलट-पुलट करने लगे। इसी दौरान एक कुत्ता नवजात शिशु का शव लेकर सड़क पर बैठ गया और उसे खाने लगा। यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद लोग सन्न रह गए। लोगों ने किसी तरह कुत्तों को भगाया, तब जाकर यह स्पष्ट हुआ कि वह एक नवजात का शव है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसका वीडियो बनाया और तत्काल नगर थाना पुलिस को सूचना दी। हालांकि, लोगों का आरोप है कि अस्पताल से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित नगर थाने की पुलिस करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे लोगों में भारी आक्रोश देखने को मिला। टीम की मदद से शव को हटाया गया स्थानीय दुकानदार राजा ने बताया कि एक महिला बोरे में कचरा लेकर आई थी और उसे यहां फेंक गई। कुछ देर बाद दो-तीन कुत्ते कचरे को खंगालते हुए नवजात के शव को बाहर ले आए। जब लोगों की नजर पड़ी तो उन्होंने कुत्तों को भगाया और तुरंत पुलिस व अस्पताल प्रशासन को सूचना दी, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंततः नगर परिषद की कचरा उठाने वाली टीम की मदद से शव को हटाया गया। ये भी पढ़ें-Bihar News: समग्र शिक्षा राशि के उपयोग में लापरवाही, 192 विद्यालयों से जवाब-तलब; क्यों बनी यह स्थिति स्थानीय लोगों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी सदर अस्पताल गेट के पास कचरे में नवजात शिशुओं के शव मिलने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि हाजीपुर में भ्रूण हत्या रोकने के दावे सिर्फ कागजों तक सीमित हैं, जबकि निजी नर्सिंग होमों में अवैध रूप से ऐसे कृत्य जारी हैं। इस घटना ने प्रशासन, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:04 IST
Bihar: अस्पताल के साये में दम तोड़ती मासूमियत, कुत्तों के बीच पड़ा मिला नवजात का शव; व्यवस्था पर गंभीर सवाल #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #BiharNews #VaranasiLiveNews
