Bihar News: दुकान का शटर तोड़ हथियार के बल पर लाखों की डकैती, परिवार को बनाया बंधक; अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज

जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव सिमरिया बाजार के सामने पाठकचक रोड पर बीती रात हथियारबंद नकाबपोश अपराधियों ने बड़ी डकैती की वारदात को अंजाम दिया। लगभग 10 से 12 की संख्या में आए अपराधियों ने मां शकुंतला ज्वेलर्स की दुकान का शटर तोड़कर हथियार के बल पर लाखों रुपये की संपत्ति लूट ली। वारदात सोमवार देर रात करीब 12 बजे शुरू हुई और करीब दो घंटे तक अपराधी उत्पात मचाते रहे। जानकारी के अनुसार, डकैतों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और अंदर घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसी दौरान दुकान से सटे घर में सो रहे परिवार के सदस्यों को हथियार दिखाकर बंधक बना लिया गया। परिवार के सभी सदस्यों को एक कमरे में बंद कर दिया गया, ताकि कोई शोर न मचा सके। अपराधी लगातार धमकी देते रहे और विरोध करने पर जान से मारने की चेतावनी देते रहे। 400 ग्राम सोना, 50 किलो चांदी के जेवरात, 6 लाख 40 हजार रुपये नकद लूटे दुकान मालिक मुकेश कुमार साह ने बताया कि अपराधी दुकान और घर से करीब 400 ग्राम सोना, लगभग 50 किलो चांदी के जेवरात और 6 लाख 40 हजार रुपये नकद लूट ले गए। लूटे गए जेवरात की कीमत करीब 50 से 60 लाख रुपये आंकी जा रही है। कुल मिलाकर डकैती की राशि 60 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। अपराधी आसानी से फरार हो गए घटना के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गए। सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो इलाके में हड़कंप मच गया। हालांकि पीड़ित द्वारा घटना की सूचना दिए जाने के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-BJP News: अपनी उम्र के बराबर ही भाजपा ने चुना कार्यकारी अध्यक्ष, रेस में इन धुरंधरों का नाम भी था अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। डकैतों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है। आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। वहीं, इस घटना के बाद बाजार क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है और लोगों ने रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है।

#CityStates #Bihar #Munger #BiharNews #Jamui #Crime #BiharCrime #HindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 12:05 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: दुकान का शटर तोड़ हथियार के बल पर लाखों की डकैती, परिवार को बनाया बंधक; अज्ञात बदमाशों पर केस दर्ज #CityStates #Bihar #Munger #BiharNews #Jamui #Crime #BiharCrime #HindiNews #VaranasiLiveNews