Bihar News: बेतिया में आदमखोर बाघ ने एक के बाद एक तीसरे युवक की जान ली, इलाके में दहशत; अलर्ट पर वन विभाग
बेतिया से बड़ी खबर सामने आई है। आदमखोर बाघ ने एक के बाद एक तीसरे युवक की जान ले ली है। बाघ के हमले में फिर एक युवक की जान चली गई है। बाघ 22 दिन के अंदर तीन इंसानी जान ले चुका है। बाघ नरभक्षी हो चुका है। वन विभाग की लापरवाही से एक के बाद एक बाघ इंसानी जान ले रहा है। बात दें कि वन विभाग गांवों में माइकिंग करा रहा है। लोगों को जंगल के तरफ, खेत के तरफ नहीं जाने की सलाह दी जा रही है। वन विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। कल देर शाम फिर बाघ ने मटियरिया गांव के निवासी भजन मुसहर को अपना निवाला बना लिया। बता दें किकल देर शाम गोबर्धना वन क्षेत्र में भजन मुसहर अपने मवेशियों के साथ घर वापस आ रहे थे, तभी पंडई नदी के समीप बाघ ने भजन मुसहर पर हमला बोल दिया। यह गोबर्धना रेंज के बनहवा मटियरिया की घटना है। पढ़ें:बेगूसराय के बलान नदी में भीषण हादसा, विसर्जन के दौरान मूर्ति के नीचे दबे दस लोग; दो की मौत बाघ के एक के बाद एक इंसानी जान लेने से ग्रामीण क्षेत्रों में भारी आक्रोश है। वन विभाग अभी तक बाघ की ट्रैकिंग नहीं कर पाया है। 12 सितंबर को सोनबरसा गांव के उमछि देवी की बाघ के हमले में मौत हुई थी, तोअक्टूबर को किसुन महतो को बाघ ने अपना शिकार बनाया था, और 3 अक्टूबर को भजन मुसहर की बाघ ने जान ले ली है। एक के बाद एक अभी तक बाघ के हमले में तीन जान जा चुकी हैं। परिवेश में भय और दहशत का माहौल है। ग्रामीण लाठी-डंडे के सहारे अपने गांवों की रक्षा कर रहे हैं। बाघ गांवों में घुसकर मवेशियों का भी शिकार कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द बाघ का ट्रैकिंग कर लिया जाएगा।
#CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BettiahNews #BettiahViralNews #BettiahHindiNews #BettiahLatestNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 04, 2025, 14:48 IST
Bihar News: बेतिया में आदमखोर बाघ ने एक के बाद एक तीसरे युवक की जान ली, इलाके में दहशत; अलर्ट पर वन विभाग #CityStates #Muzaffarpur #Bihar #BettiahNews #BettiahViralNews #BettiahHindiNews #BettiahLatestNews #BiharViralNews #VaranasiLiveNews
