Bihar news : बस चालक से छूटा नियंत्रण, तीर्थ यात्रियों की बस दीवार से टकराई, सभी यात्री सुरक्षित
जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरा बाजार में रविवार सुबह घने कोहरे के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश के आगरा से तीर्थ यात्रियों को लेकर निकली थी। बस पहले गया पहुंची थी और वहां से देवघर के लिए रवाना हुई थी। रविवार सुबह खैरा बाजार के पास घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे सड़क पर दृश्यता काफी कम हो गई थी। इसी दौरान चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और यह हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि बस में कुल 55 तीर्थ यात्री सवार थे। हादसे के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए। घटना की सूचना मिलते ही खैरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से बाहर निकाला। प्राथमिक जांच में किसी भी यात्री के गंभीर रूप से घायल होने की पुष्टि नहीं हुई है। यह भी पढ़ें-अरावली:एक-तिहाई हिस्सा पारिस्थितिक खतरे में, स्वतंत्र अध्ययन ने दी केंद्र के 0.19 फीसद के दावे को चुनौती पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस को सड़क से हटवाकर यातायात को सामान्य कराया। साथ ही यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर उन्हें आगे की यात्रा के लिए रवाना किया गया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया हादसे का कारण घना कोहरा और कम दृश्यता माना जा रहा है। घटना के बाद कुछ समय के लिए क्षेत्र में यातायात प्रभावित रहा, जिसे बाद में बहाल कर दिया गया।
#CityStates #Munger #JamuiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 11:35 IST
Bihar news : बस चालक से छूटा नियंत्रण, तीर्थ यात्रियों की बस दीवार से टकराई, सभी यात्री सुरक्षित #CityStates #Munger #JamuiNews #VaranasiLiveNews
