Bihar news : सरसों खेत के ऊपर उड़ रहा था बिहार पुलिस का ड्रोन, चार साल की बच्ची का शव दिखा तो मचा हड़कंप
खगड़िया के गंगौर थाना अंतर्गत भदास मुसहरी गांव में एक 4 वर्षीय मासूम बच्ची का अपहरण के बाद बेरहमी से हत्या कर दी गई। मंगलवार शाम से लापता बच्ची का शव बुधवार दोपहर गांव से कुछ दूरी पर एक सरसों के खेत से बरामद हुआ। पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से तलाशी अभियान चलाया था, जिसके बाद शव का पता चल सका। इस घटना के बाद इलाके में मातम का माहौल है। खेल रही बच्ची अचानक हुई लापता घटना मंगलवार यानी 6 जनवरी की शाम करीब 4:00 बजे की है। ग्राम भदास मुसहरी निवासी पिंटू कुमार की 4 वर्षीय पुत्री अपने घर के पास खेलते-खेलते अचानक लापता हो गई। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब उसका कहीं पता नहीं चला तो रात करीब 10:00 बजे गंगौर थानाध्यक्ष श्याम सुंदर पासवान को फोन पर सूचना दी गई। पुलिस का सर्च ऑपरेशन और विशेष टीम का गठन सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने रात में ही चौक-चौराहों और खेतों में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरे के कारण सफलता नहीं मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी राकेश कुमार ने तुरंत संज्ञान लिया। उनके निर्देश पर एएसपी सह सदर-02 अलौली पारस नाथ साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। बुधवार सुबह 10:00 बजे से पुलिस ने बच्ची को ढूंढने के लिए ड्रोन कैमरे का सहारा लिया। ड्रोन कैमरे की मदद से सरसों के खेत में मिला शव करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद दोपहर 12 बजे ड्रोन की तस्वीरों में घर से करीब 500 मीटर दूर एक सरसों के खेत में संदिग्ध वस्तु दिखी। जब पुलिस टीम वहां पहुंची, तो मासूम का शव बरामद हुआ। घटनास्थल को तुरंत सील कर दिया गया है और साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा: एसपी गंगौर थाना पुलिस तकनीकी और मानवीय इनपुट के आधार पर मामले की तह तक जाने में जुटी है। वहीं पोस्टमार्टम के दौरान सदर अस्पताल पहुंचे एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि हत्या के पीछे की वजह क्या थी और इस जघन्य अपराध में कौन-कौन शामिल है। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और कुछ संदिग्धों पर शक है, दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
#CityStates #Crime #Munger #Khagaria #BiharNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 21:01 IST
Bihar news : सरसों खेत के ऊपर उड़ रहा था बिहार पुलिस का ड्रोन, चार साल की बच्ची का शव दिखा तो मचा हड़कंप #CityStates #Crime #Munger #Khagaria #BiharNews #VaranasiLiveNews
