Bihar News: कोसी नदी पार करते समय नाव हादसा, दादी व पोती की डूबने से मौत; काफी मशक्कत के बाद मिले शव
कटिहार के अमदाबाद थाना क्षेत्र के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत बहरसाल गोविंदपुर गांव में कोसी नदी में हुए एक हृदयविदारक हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। नदी में चल रही टीन से बनी छोटी नाव (स्थानीय भाषा में नैनो नाव) अचानक असंतुलित होकर पलट गई। इस हादसे में 49 वर्षीय दादा और उनकी दो वर्षीय पोती की डूबने से मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मृतक अशोक मंडल अपनी दो वर्षीय पोती रचित मंडल के साथ नदी पार कर मक्का के खेत देखने जा रहे थे। खेत नदी के उस पार स्थित था। इसी दौरान कोसी नदी की तेज धारा के कारण नाव संतुलन खो बैठी और पलट गई। नाव पलटते ही दोनों गहरे पानी में समा गए। दादा और पोती दोनों के शव बरामद घटना के बाद आसपास मौजूद ग्रामीण शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और बचाव का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों नदी में डूब चुके थे। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुटे और खोजबीन शुरू की। काफी मशक्कत के बाद दादा और पोती दोनों के शव बरामद कर लिए गए। शव मिलते ही परिजनों का चीत्कार पूरे गांव में गूंज उठा। मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। नाव संतुलन नहीं बना पाई घटना की जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य पप्पू यादव ने बताया कि नाव काफी छोटी और असुरक्षित थी। कोसी नदी की तेज धार के कारण नाव संतुलन नहीं बना पाई और पलट गई। उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षित नाव व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। ये भी पढ़ें-Nitin Nabin : जेपी नड्डा की राह पर भाजपा नितिन नवीन को लेकर जाएगी कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की असल वजह जानें आवागमन की सुरक्षा पर सवाल सूचना मिलने के बाद अमदाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह हादसा एक बार फिर कोसी नदी में नाव से आवागमन की सुरक्षा पर सवाल खड़े करता है। हर वर्ष इस तरह की घटनाएं जानलेवा साबित हो रही हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस व्यवस्था नहीं हो पाई है।
#CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #KatiharNews #KosiRiverAccident #AmdabadNews #BoatCapsize #RiverAccident #LocalNews #AccidentNewsBihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 08:19 IST
Bihar News: कोसी नदी पार करते समय नाव हादसा, दादी व पोती की डूबने से मौत; काफी मशक्कत के बाद मिले शव #CityStates #Kosi #Bihar #BiharNews #KatiharNews #KosiRiverAccident #AmdabadNews #BoatCapsize #RiverAccident #LocalNews #AccidentNewsBihar #VaranasiLiveNews
