Bihar News: जमुई में पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
जमुई जिले में नक्सली गतिविधियों में भारी गिरावट के बीच एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। चरकापत्थर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिलकाखार गांव निवासी पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। बताया जा रहा है कि लखन यादव का नाम पूर्व में झाझा रेलवे स्टेशन पर हुए बहुचर्चित हथियार लूटकांड में सामने आ चुका था। हालांकि, बीते कुछ वर्षों से वह नक्सली गतिविधियों से अलग होकर सामान्य जीवन जी रहा था और ट्रैक्टर चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। इसी बीच उसकी हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दो लोगों के साथ मोटरसाइकिल से गया था बाराटांड मृतक के बहनोई टुनटुन यादव ने बताया कि लखन यादव दो अन्य लोगों के साथ मोटरसाइकिल से पास के गांव बाराटांड गया था। कुछ ही समय बाद उन्हें फोन के माध्यम से उसकी गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पूर्व नक्सली कमांडर की गोली मारकर हत्या की गई है। घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य और सबूत एकत्र कर लिए गए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर गंभीरता से जांच कर रही है। पढे़ं:जसीडीह-झाझा रेलखंड पर मालगाड़ी के 17 डिब्बे पटरी से उतरे, 13 घंटे से रेल परिचालन ठप, 9 ट्रेनें डायवर्ट पुलिस जल्द आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का किया दावा एसडीपीओ ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रारंभिक जांच में नक्सली एंगल सामने नहीं आया है। पुलिस इसे आपराधिक घटना मानकर जांच आगे बढ़ा रही है। जल्द ही आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तारी का दावा भी किया गया है।घटना के बाद से पूरे इलाके में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है और स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मामले की गहन जांच के बाद ही हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।
#CityStates #Bihar #Munger #JamuiNews #MungerHindiNews #MungerViralNews #MungerLatestNews #MungerCrime #MungerNews #BiharNews #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 15:46 IST
Bihar News: जमुई में पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी #CityStates #Bihar #Munger #JamuiNews #MungerHindiNews #MungerViralNews #MungerLatestNews #MungerCrime #MungerNews #BiharNews #BiharCrimeNews #VaranasiLiveNews
