Bihar News: वैशाली की दलित बस्ती में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक घर जले; करीब 20 लाख की संपत्ति का नुकसान
वैशाली जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापतांड गांव स्थित एक दलित बस्ती में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आधा दर्जन से अधिक घर आग की चपेट में आ गए और बस्ती में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। तीन प्रखंडों से मंगाई गईं दमकल की गाड़ियां आग लगने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस टीम को जानकारी दी। पुलिस के पहुंचते ही आग पर काबू पाने के लिए हाजीपुर, भगवानपुर और गौरौल प्रखंड से दमकल की गाड़ियां मंगाई गईं। करीब दो घंटे तक चले राहत और बचाव कार्य के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सका। करीब 20 लाख की संपत्ति का नुकसान हालांकि, जब तक आग पर काबू पाया गया, तब तक बस्ती के कई घर पूरी तरह जल चुके थे। आग लगने की इस घटना में करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। कई परिवारों के घरों की छतें तक जल गईं, तो कई के घरों में रखा अनाज, कपड़े और दैनिक उपयोग का सामान पूरी तरह खाक हो गया। यह भी पढ़ें-Bihar:मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास ओएचई तार टूटा, कई ट्रेनें प्रभावित, जहां-तहां खड़ी गाड़ियां; मरम्मत कार्य जारी आग लगने के कारणों का नहीं चला पता फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। डायल 112 के पुलिस अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से आग बुझाई गई। उन्होंने पुष्टि की कि इस अग्निकांड में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे परिवार आग की इस घटना के बाद प्रभावित परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं। बस्ती में रहने वाले लोगों के सामने अब रहने और खाने की गंभीर समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और सरकार से अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता राशि, आवास और जरूरी सामग्री उपलब्ध कराने की मांग की है।
#CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 10:26 IST
Bihar News: वैशाली की दलित बस्ती में लगी भीषण आग, आधा दर्जन से अधिक घर जले; करीब 20 लाख की संपत्ति का नुकसान #CityStates #Crime #Bihar #Muzaffarpur #HajipurNews #VaishaliNews #HindiNews #VaranasiLiveNews
