Bihar News: 'भ्रष्टाचार व लापरवाही करने वालों का पीछा श्मशान तक करूंगा', डिप्टी सीएम का सख्त संदेश
बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा शुक्रवार को पूर्णिया में जनता दरबार के दौरान सख्त तेवर में नजर आए। आम लोगों की शिकायतें सुनते समय जब भ्रष्टाचार और पुलिस की लापरवाही के मामले सामने आए, तो डिप्टी सीएम का पारा चढ़ गया। उन्होंने जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों का पीछा वह श्मशान तक करेंगे और जनता को तमाशा बनने नहीं दिया जाएगा। 'यदि काम न हो, तो सीधे उन्हें फोन किया जाए' जनता दरबार में सबसे भावुक क्षण उस समय आया, जब एक विधवा मुस्लिम महिला बीबी नासरीन बानो अपने छोटे बच्चों के साथ फरियाद लेकर पहुंचीं। उन्होंने रोते हुए बताया कि पति की मृत्यु के बाद दबंगों ने उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिए और विरोध करने पर उल्टा उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया गया। इस पर डिप्टी सीएम ने तत्काल जिलाधिकारी (DM) और पुलिस अधीक्षक (SP) को महिला को न्याय दिलाने के निर्देश दिए और कहा कि यदि काम न हो, तो सीधे उन्हें फोन किया जाए। इसी दौरान एक बुजुर्ग महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की। जांच अधिकारी (IO) की सुस्ती पर नाराजगी जताते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारी जनता की मदद के लिए होते हैं, उन्हें परेशान करने के लिए नहीं। उन्होंने अंचलाधिकारी (CO) को एक सप्ताह के भीतर मामले का निष्पादन करने और SP को महिला को जमीन पर कब्जा दिलाने के सख्त निर्देश दिए। एक अन्य पीड़ित ने बताया कि पुलिस उसकी 35 वर्ष पुरानी पुश्तैनी जमीन पर मकान निर्माण से रोक रही है और जेल भेजने की धमकी दे रही है। पीड़ित के अनुसार, इस विवाद के तनाव में उसके पिता की मौत तक हो गई। ये भी पढ़ें-Bihar : अनुकंपा पर नौकरी के लिए पिता का कत्ल, दोस्त के साथ मिलकर अपने ही बेटे ने गला रेत दिया; कैसे खुला खेल 'तो इसके गंभीर परिणाम होंगे' डिप्टी सीएम ने थानेदारों को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि यदि किसी शरीफ नागरिक को बेवजह परेशान किया गया, तो इसके गंभीर परिणाम होंगे। जनता दरबार के दौरान उनकी चेतावनी से पूरे पंडाल में सन्नाटा पसर गया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस बात को गांठ बांध लें, चाहे कहीं भी तबादला हो जाए या सेवानिवृत्ति हो जाए, यदि जनता के साथ अन्याय किया गया, तो उसका पीछा नहीं छोड़ा जाएगा। भ्रष्टाचार और लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
#CityStates #Purnea #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:59 IST
Bihar News: 'भ्रष्टाचार व लापरवाही करने वालों का पीछा श्मशान तक करूंगा', डिप्टी सीएम का सख्त संदेश #CityStates #Purnea #Bihar #VaranasiLiveNews
