Weather Update : बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
बिहार में ठंढ की मार लगातार जारी है।इस समय भीषण शीतलहर और कोहरे की चपेट में होने के कारण पूरे बिहार का जीवन अस्त-व्यस्तहै। आलम यह है कि लोग घर से निकलने से परहेज कर रहे हैं। पछुआ हवाओं के चलते कनकनी इतनी बढ़ गई है कि लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं। मौसम विज्ञानविभाग का कहना है कि बिहारवासियों को फिलहाल 2 जनवरी तक इस हाड़ कंपानेवाली ठंड और कनकनी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। कोहरे की चादर और शीत दिवस का अलर्ट शनिवार कोराज्य के अधिकांश हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा और रविवार की सुबह भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने आगामी स्थिति को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। रविवार को राज्य के पश्चिम और मध्य भागों के जिलों में 'शीत दिवस' जैसे हालात रहने की संभावना है। उत्तर बिहार, दक्षिण-पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार के जिलों में कोहरे का साया होने के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रहने के आसार हैं। मौसम विभाग ने सोमवार से शुक्रवार तक उत्तर बिहार और राज्य के अधिकांश जिलों में कोहरा और घना होने की आशंका जाहिर की है। तापमान में किसी बड़े बदलाव की उम्मीद फिलहाल नहीं है।
#CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2025, 09:32 IST
Weather Update : बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का डबल अटैक; मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट #CityStates #Patna #Bihar #VaranasiLiveNews
